झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: कॉलेजों में ऑनलाइन परीक्षा की शुरुआत, 6 कॉलेजों के 800 छात्र-छात्रा दे रहे इम्तिहान - बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की परीक्षा

लॉकडाउन के चलते एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर और एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग कॉलेजों में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करानी पड़ रही है. ऑनलाइन परीक्षा की शुरुआत भी हो गई है. इसके तहत 6 कॉलेजों के 800 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं.

online examination
ऑनलाइन परीक्षा की शुरुआत

By

Published : Sep 7, 2020, 12:15 PM IST

रांची: लॉकडाउन में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि संकाय से संबद्ध सभी 6 कॉलेजों की परीक्षाएं ऑनलाइन शुरू करा दी गईं हैं. इन कॉलेजों के सत्र को नियमित बनाए रखने के लिए कृषि संकाय ने केन्द्रीयकृत ऑनलाइन परीक्षा की शुरुआत की है.

केंद्रीयकृत परीक्षा की व्यवस्था
इस परीक्षा में रांची एग्रीकल्चर कॉलेज कांके, कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर गढ़वा, रविन्द्र नाथ टैगोर एग्रीकल्चर कॉलेज, देवघर और सिद्धू कान्हू कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर गोड्डा के कुल 620 छात्र-छात्राओं के अलावा कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग, कांके के 80 और कॉलेज ऑफ हॉर्टिकल्चर के 100 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. सेमेस्टर केलेंडर के तहत एग्रीकल्चर कॉलेजों की तीन सत्रों और हॉर्टिकल्चर व एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग कॉलेजों के दो सत्रों की ऑनलाइन मिड टर्म परीक्षा केन्द्रीयकृत व्यवस्था के अधीन कृषि संकाय में ली जा रही है.

परीक्षा से पहले कराया गया था मॉक टेस्ट
डीन एग्रीकल्चर डॉ. एमएस यादव ने बताया कि हॉर्टिकल्चर, एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग और एग्रीकल्चर कॉलेजों में इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (आईसीएआर) मॉडल आधारित सेमेस्टर आधारित आवासीय शिक्षा प्रणाली लागू है. जो पूरे देश के सभी सबंधित कॉलेजों में एक समान है. लॉकडाउन और तकनीकी वजहों से सत्र में 10 दिनों की देरी हुई है. इस ऑनलाइन परीक्षा से पहले 6 कॉलेजों के सभी छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन मॉक टेस्ट कराया गया था.

इसे भी पढ़ें-नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन, राष्ट्रपति और PM समेत सभी विवि के कुलपति ले रहे हिस्सा


ऑनलाइन मिड टर्म परीक्षा
30 मिनट की इस ऑनलाइन मिड टर्म परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जा रहे हैं. अबतक एग्रीकल्चर के पांच, हॉर्टिकल्चर के तीन और एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग के चार कोर्स की परीक्षा हो चुकी है. प्रतिदिन करीब 16 पेपर तकनीकी दल की तरफ से ऑनलाइन अपलोड किए जा रहे हैं. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए निरीक्षण दल की ओर से विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इस परीक्षा का संचालन संकाय के एसोसिएट डीन डॉ. केके झा एवं प्रो. डीके रूसिया और शिक्षकों में डॉ. सूर्य प्रकाश, डॉ. उत्तम कुमार, डॉ. सेन गुप्ता, डॉ. स्वेता सिंह और डॉ. स्वाति शबनम की तरफ से किया जा रहा है. ऑनलाइन परीक्षा के आयोजन में धर्मेन्द्र रावल एवं जय रावल की तरफ से तकनीकी सेवा एवं सहयोग दिया जा रहा है.


ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त समय
डॉ. यादव ने बताया कि कॉलेजों की यह परीक्षा 17 सितंबर तक होगी. राज्य के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को परीक्षा के दौरान नेटवर्क की समस्या होने पर अतिरिक्त अवसर एवं समय दिया जाएगा. 31 अगस्त से चल रही इस परीक्षा में कृषि संकाय के सभी 800 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं. परीक्षा के प्रति छात्रों में काफी जागरुकता देखने को मिल रही है. ऑनलाइन परीक्षा के सफल आयोजन से छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर उच्चतर शिक्षा एवं रोजगार के अवसर का लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details