झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डीएसपीएमयू में शुरू हुईं ऑनलाइन परीक्षाएं, आरयू करेगी सरकार के आदेश का इंतजार - रांची विश्वविद्यालय न्यूज

रांची की डीएसपीएमयू में ऑनलाइन परीक्षाएं शुरू हो गईं हैं, लेकिन रांची विश्वविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षा को लेकर सरकार के निर्देशों का इंतजार कर रहा है.

online-exam-started-in-dspmu
डीएसपीएमयू में शुरू हुआ ऑनलाइन परीक्षा

By

Published : Jun 15, 2021, 8:33 PM IST

रांचीः कोरोना संक्रमण (corona infection) को देखते हुए झारखंड सरकार के निर्देश पर 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई है. वहीं, विश्वविद्यालयों में भी परीक्षाओं के आयोजन को लेकर तैयारी की जा रही है. रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) प्रशासन राज्य सरकार के आदेश का इंतजार कर रहे हैं, तो डीएसपीएमयू (DSPMU) में मंगलवार से ऑनलाइन परीक्षा शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ेंःRU में जल्द होगी स्किल डेवलपमेंट की पढ़ाई, नवनिर्मित इंफ्रास्ट्रक्चर का किया जाएगा उपयोग


सात जून को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं को रद्द किया और परीक्षाओं के परिणाम जारी करने से संबंधित दिशा-निर्देश दिया. मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा परिणाम प्रकाशित करने की तैयारी शुरू कर दिया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

ऑनलाइन परीक्षा को लेकर तैयारी
राज्य के अधिकतर विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन परीक्षा लेने को लेकर तैयारी की जा रही है. वहीं, ऑटोनॉमस कॉलेज भी ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने की तैयारी कर रहे हैं. डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से तमाम परीक्षाओं को ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है. डीएसपीएमयू के कुलपति ने बताया कि दो पाली में ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. शत प्रतिशत विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details