झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

DSPMU की ओर से UG और PG की ऑनलाइन परीक्षा की तिथि घोषित, 14 जून से दो सीटिंग में होगी परीक्षा - रांची विश्वविद्यालय

रांची स्थित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय की ओर से यूजी और पीजी की ऑनलाइन परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई. यह परीक्षा 14 जून से दो सिटिंग में होगी.

online exam date of ug and pg announced by dspmu in ranchi
डीएसपीएमयू

By

Published : May 29, 2021, 9:02 PM IST

रांचीःकोरोना महामारी के मद्देनजर राज्य के विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. वहीं कुछ विभागों के विद्यार्थियों को प्रमोट भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में डीएसपीएमयू(DSPMU) रांची की ओर से यूजी और पीजी की ऑनलाइन परीक्षा की तिथि शनिवार को घोषित कर दी गई.

इसे भी पढ़ें-RU और DSPMU पर कोरोना का कहर, 100 से अधिक लोग संक्रमित, 20 से ज्यादा की हो चुकी है मौत

ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करने को लेकर रणनीति
कोरोना महामारी (corona pandemic) का व्यापक असर शिक्षा जगत पर पड़ा है. अधिकतर परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जा रही है. वहीं विद्यार्थियों को प्रमोट करने का सिलसिला भी जारी है. रांची विश्वविद्यालय (ranchi university) समेत राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों की ओर से ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करने को लेकर रणनीति तैयार कर ली गई है.


पीजी की ऑनलाइन परीक्षा की तिथि
इसी कड़ी में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में पीजी की ऑनलाइन परीक्षा की तिथि शनिवार को घोषित कर दी गई. परीक्षा 14 जून से दो सिटिंग में होगी. सुबह 9 बजे से 11 बजे तक यूजी सेमेस्टर फाइव की परीक्षा होगी. वहीं, दूसरी सीटिंग में पीजी सेमेस्टर 3 की परीक्षा 1 बजे से 3 बजे तक होगी. पहले दिन 14 जून को फर्स्ट सिटिंग में सीए, बीबीए और इलेक्ट्रॉनिक्स की परीक्षा होगी. दूसरी सीटिंग में एमबीए और एलएलएम की परीक्षाएं आयोजित होगी.

डीएसपीएमयू(DSPMU) की वेबसाइट पर तमाम जानकारी
परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर तमाम जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके आलावा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अजय कुमार चौधरी से सीधे संपर्क कर पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ranchi news

ABOUT THE AUTHOR

...view details