रांची:केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार भी यह जरूरत महसूस कर रही है कि शिक्षकों को प्रशिक्षित करके ही विद्यार्थियों को बेहतर तरीके से शिक्षित किया जा सकता है. चाहे खेलकूद से जुड़े शिक्षक हो या फिर विषय वस्तु के शिक्षक. इसी कड़ी में केंद्र से लेकर राज्य स्तर पर भी खेलकूद शिक्षकों के लिए वृहद पैमाने पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर ऑनलाइन तरीके से आयोजित हो रही है. इसकी शुरुआत हो चुकी है.
राज्य के सरकारी स्कूलों के खेल शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य, प्रशिक्षण शिविर से होगा फायदा - ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
रांची में राज्य के तमाम सरकारी स्कूलों के खेल शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत प्रशिक्षण शिविर ऑनलाइन तरीके से आयोजित की जा रही है. वहीं इसमें प्रदेश के सभी विद्यालयों के शिक्षक ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं.
![राज्य के सरकारी स्कूलों के खेल शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य, प्रशिक्षण शिविर से होगा फायदा online training camp organized to train sports teachers in ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8461860-341-8461860-1597737232964.jpg)
खेल शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए ऑनलाइन शिक्षण शिविर का आयोजन
खेल शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए ऑनलाइन शिक्षण शिविर
जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भी जुड़ने का निर्देश
विशेष कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भी जुड़ने का निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि शिक्षण कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ शिक्षकों की तरफ से सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को दिया जा रहा है और इसका लाभ वो उठाएं ताकि आगे जाकर विद्यार्थियों के इसका संपूर्ण फायदा मिल सके.