झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्य के सरकारी स्कूलों के खेल शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य, प्रशिक्षण शिविर से होगा फायदा - ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

रांची में राज्य के तमाम सरकारी स्कूलों के खेल शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत प्रशिक्षण शिविर ऑनलाइन तरीके से आयोजित की जा रही है. वहीं इसमें प्रदेश के सभी विद्यालयों के शिक्षक ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं.

online training camp organized to train sports teachers in ranchi
खेल शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए ऑनलाइन शिक्षण शिविर का आयोजन

By

Published : Aug 18, 2020, 1:56 PM IST

रांची:केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार भी यह जरूरत महसूस कर रही है कि शिक्षकों को प्रशिक्षित करके ही विद्यार्थियों को बेहतर तरीके से शिक्षित किया जा सकता है. चाहे खेलकूद से जुड़े शिक्षक हो या फिर विषय वस्तु के शिक्षक. इसी कड़ी में केंद्र से लेकर राज्य स्तर पर भी खेलकूद शिक्षकों के लिए वृहद पैमाने पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर ऑनलाइन तरीके से आयोजित हो रही है. इसकी शुरुआत हो चुकी है.

खेल शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए ऑनलाइन शिक्षण शिविर
शिक्षा व्यवस्था के साथ ही खेलकूद पर भी पड़ा प्रभावहमारी टीम ने इस योजना की विशेष रूप से और विस्तृत जानकारी लेने के उद्देश्य से शिक्षा पदाधिकारियों से भी बातचीत की है. इसी कड़ी में दक्षिणी छोटानागपुर के शिक्षा उप निदेशक अरविंद विजय बिलुंग से भी मामले को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान उन्होंने कई बातों का जिक्र किया. गौरतलब है कि कोरोना काल के दौरान शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ खेलकूद पर भी विशेष प्रभाव पड़ा है और प्रभावित तमाम चीजों को व्यवस्थित करने के लिए आने वाले सेशन में तेजी से काम किया जाएगा. साथ ही योजनाबद्ध तरीके से क्षतिपूर्ति भी की जाएगी. हालांकि ऑनलाइन तरीके से ऐसे कई प्रशिक्षण इन दिनों संचालित हो रहे हैं. 17 अक्टूबर तक ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविरइसका फायदा राज्य के शिक्षक उठा रहे हैं. इसी कड़ी में 17 अक्टूबर तक राज्य के तमाम खेलकूद शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिलावार खेलकूद से अधिक शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षित किया जा रहा है. ताकि स्कूली बच्चों को भी इसका लाभ पूरी तरह मिल सके. यानी छात्रों को खेलकूद की बारीकियों से रूबरू करा कर बेहतर कोचिंग की व्यवस्था स्कूल में ही की जाएगी. प्रत्येक दिन जिला वार शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है. सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं.प्रशिक्षण के लिए लिंक उपलब्धप्रशिक्षण के लिए सभी को लिंक उपलब्ध कराया गया है. निर्धारित तिथियों को संबंधित जिले के विद्यालय के खेल शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से हिस्सा लेंगे. वैसे विद्यालय जहां खेल शारीरिक शिक्षक पदस्थापित नहीं है, वहां उनके तरफ से अन्य शिक्षक जो खेलकूद और शिक्षा में रुचि रखते हैं. उनका नाम नामित कर ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सुनिश्चित करेंगे.इसे भी पढ़ें-रांचीः बिशु भगत मेमोरियल महिला महाविद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, विधायक ने छात्राओं को किया सम्मानित


जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भी जुड़ने का निर्देश
विशेष कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भी जुड़ने का निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि शिक्षण कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ शिक्षकों की तरफ से सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को दिया जा रहा है और इसका लाभ वो उठाएं ताकि आगे जाकर विद्यार्थियों के इसका संपूर्ण फायदा मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details