हैदराबादःझारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने प्रदेश के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऑनलाइन काउसिलिंग के लिए पात्र अभ्यर्थी पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट jcecebpolytech.azurewebsites.net पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बोर्ड ने कॉलेजों में दाखिले के लिए पंजीकरण और पसंदीदा ट्रेड के चनाव के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 नवंबर तय की है.
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCCEB) ने झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा PECE 2020 की काउंसिलिंग प्रक्रिया की मंगलवार को घोषणा कर दी. बोर्ड ने ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया के लिए पात्र अभ्यर्थियों को सीट आवंटन के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jcecebpolytech.azurewebsites.net पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी है. इसके लिए बोर्ड ने आखिरी तिथि 20 नवंबर तय की है. बोर्ड के मुताबिक, पहले दौर के लिए झारखंड PECE 2020 के तहत 22 नवंबर को सीट आवंटित होगी. इसके बाद अभ्यर्थी 24 नवंबर तक आवंटन पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. अभ्यर्थी https://jcecebpolytech.azurewebsites.net/poly/Advt_No_63_dated_04_11_2020.pdf के जरिये काउंसिलिंग प्रक्रिया से जुड़ी अन्य जानकारी जुटा सकते हैं.