रांचीःआरयू का 34वां दीक्षांत समारोह 1 मार्च को अब ऑनलाइन आयोजित होगा. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू की ओर से इस कार्यक्रम को ऑनलाइन आयोजित करने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया गया है और इसी के तहत अब यह कार्यक्रम ऑफलाइन न होकर ऑनलाइन ही आयोजित किया जाएगा.
आरयू में ऑनलाइन दीक्षांत समारोह का होगा आयोजन, विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार - Online convocation
रांची विश्वविद्यालय का 34वां दीक्षांत समारोह 1 मार्च को अब ऑनलाइन आयोजित होगा. वहीं राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू की ओर से इस कार्यक्रम को ऑनलाइन आयोजित करने को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया है.
आर्यभट्ट सभागार में हो रही थी तैयारी
कार्यक्रम को लेकर आर्यभट्ट सभागार में तैयारियां की जा रहीं थीं. लेकिन अब इस कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न विभागों में किया जाएगा, वह भी ऑनलाइन. मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ऑनलाइन ही विद्यार्थियों को और विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों को संबोधित करेंगी. वहीं दीक्षांत समारोह के दौरान स्नातक सत्र 2017-20 और 2018-20 के रेगुलर वोकेशनल और प्रोफेशनल के विभिन्न विषयों के टॉपर को गोल्ड मेडल दिया जाएगा. कुल 67 गोल्ड मेडलिस्ट को ऑनलाइन ही सम्मानित किया जाएगा.