रांची:राजधानी में ट्रैफिक नियमों का ना पालन करने वाले और बिना हेलमेट ड्राइव करने वाले सावधान हो जाए. क्योंकि अब इसके लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान आपको रोकेंगे नहीं, इसके बावजूद सीधे चालान आपके घर पहुंच जाएगा. अब पुलिस की तीसरी आंख आप पर नजर रखेगी और आपके द्वारा सड़क नियमों के उल्लंघन करने पर अपने आप ही चालान कट जाएगा. राजधानी रांची में कैमरे के जरिए चालान काटने की व्यवस्था शुरू हो गई है. फिलहाल बिना हेलमेट पहने ड्राइव करने वालों का ही चालान काटा जा रहा है. मात्र 4 महीने में ही लगभग 4 हजार 572 बिना हेलमेट पहने सवारों के चालान कट चुके हैं.
यह भी पढ़ें:Ranchi News: एक्शन में दिखे रांची ट्रैफिक एसपी, देर रात तक चला वाहन जांच अभियान, कइयों से वसूला जुर्माना
शहर में लगाए गए बेहतरीन कैमरे:राजधानी रांची में अब किसी भी तरह से ट्रैफिक नियम तोड़ना वाहन चालकों को भारी पड़ रहा है, रेड लाइट जंप के बाद अब बिना हेलमेट पहने लोगों के चालान भी कैमरे से कटने लगे हैं. इसके लिए रांची के 18 चौक-चौराहों पर लगे ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडिंग कैमरा का प्रयोग किया जा रहा है. नियम का उल्लंघन करने वालों के वाहन के नंबर के जरिए ट्रैफिक पुलिस उनका डिटेल निकालेगी. इसके बाद चालक को चालान भेजा जाएगा. राजधानी में अब तक केवल रेड लाइट जंप करने पर ही आटोमैटिक चालान कट रहा था, लेकिन अब बिना हेलमेट वालों का भी चालान कटने लगा है.
जल्द ही राजधानी में ड्राइव करते समय मोबाइल पर बात करने पर, ट्रिपल राइड चलने पर और सीट बेल्ट नहीं लगाने पर भी आटोमैटिक चालान कट जाएगा. इसकी तैयारियां भी अंतिम चरण में है. रांची के ट्रैफिक डीएसपी जीत वाहन ने बताया कि ट्रैफिक नियम का पालन करना खुद की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है. हेलमेट सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है. ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि ना सिर्फ वाहन चलाने वाले का हेलमेट पहनना जरूरी है, बल्कि पिलीयन राइडर को भी हेलमेट पहनना बेहद जरूरी है, नहीं तो दोनों का चालान कटेगा.
आरएलवीडी कैमरा और एएनपीआर कैमरा काटेगा चालान:ट्रैफिक डीएसपी के अनुसार, आने वाले दिनों में आटोमैटिक नंबर प्लेट रीडिंग कैमरा द्वारा ड्राइव के दौरान मोबाइल पर बात करते हुए, बिना सीट बेल्ट और ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने वाले चालक के वाहन के नंबर प्लेट को चिहिन्त करने का काम भी शुरू किया जाएगा. जिसके बाद चौराहों पर लगे हाई स्पीड कैमरा नियम तोड़ने वाले चालकों के वाहन का नंबर प्लेट के साथ फोटो खींचेगा. इसके बाद उसे कंट्रोल रूम भेजेगा. कंट्रोल रूम में रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए पुलिस चालक का डिटेल निकालेगी. इसके बाद डाक के माध्यम से संबंधित चालक को उसके घर पर चालान भेजेगी.
रांची में इससे पहले सिर्फ रेड लाइट वायलेशन एंड डिटेक्शन कैमरा ही काम कर रहा था. इसके जरिये अगर चौराहे पर लगे लाल बत्ती के जले होने के बाद भी अगर कोई चालक अपना वाहन नहीं रोकता है, और आगे बढ़ा देता है तो एसे चालकों को रेड लाइट वायलेशन एंड डिटेक्शन कैमरा (आरएलवीडी) पकड़ता है और आरएलवीडी कैमरा के जरिये ऐसे चालकों के वाहन का फोटो खींचकर ट्रैफिक कंट्रोल रूम भेजा जाता है, इसके बाद डीटीओ के जरीए वाहन का नंबर से चालक का पता किया जाता है और फिर ऐसे चालक के घर पर डाक के माध्यम से जुर्माने की रसीद भेजी जाती है. इसी एसओपी के तहत बिना हेलमेट वालों का भी चालान काटा जा रहा है.
यह भी पढ़ें:लगातार झपटमारी के लिए अब पुलिस बैंकों पर कर रही फोकस, एसएसपी ने दिए ये निर्देश
जनवरी से अब तक कट गए 4572 चालान: बहुत से बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वाले लोगों को शायद इसकी जानकारी नहीं है कि अब कैमरे के जरिए ही ऑनलाइन चालान काटा जा रहा है. कुछ लोग जमकर बिना हेलमेट बाइक चला रहे हैं, उन्हें लगता है कि पुलिस वाले उन्हें नहीं पकड़ रहे हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि उनका चालान कट चुका है. जनवरी माह से 05 जून तक 4572 लोगों के चालान सिर्फ इसलिए कटे हैं क्योंकि उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था. ट्रैफिक विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार, जनवरी महीने में 341 लोगों के बिना हेलमेट चालान कटा ,फरवरी में 240, मार्च में 163, अप्रैल में 86, लेकिन सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाला मामला मई महीने का है. मई महीने में 2,565 लोगों के चालान कटे हैं, जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना था. इन 4,572 लोगों को कुल मिलाकर 45 लाख 75 हजार रुपये फाइन के रूप में भरना होगा.