बेड़ो, रांचीः नगड़ी थाना के पथराचौली गांव के समीप एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दो बाइक पर आए 4 अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
रांची के नगड़ी में अपराधियों की करतूत, दिनदहाड़े युवक को उतारा मौत के घाट - रांची के नगड़ी में युवक की हत्या
रांची के नगड़ी में एक युवक की हत्या कर दी गई है. युवक पेशे से जमीन कारोबारी था. हत्या की उस वारदात से इलाके में सनसनी मच गई है.
![रांची के नगड़ी में अपराधियों की करतूत, दिनदहाड़े युवक को उतारा मौत के घाट one youth killed in nagadi ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7955016-42-7955016-1594282536289.jpg)
रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर मिशन स्कूल के पास में अपराधियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. दो बाइक पर 4 की संख्या में आए अपराधियों ने मोटरसाकिल सवार युवक को गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. जानकारी मिलने पर नगड़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया.
छानबीन करने पर पता चला कि जिस युवक की हत्या हुई है वो इटकी के गड़गांव का रहने वाला था. युवक का नाम मोहन उरांव है. वो जमीन कारोबारी था. फिलहाल पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है. युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.