झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजधानी में दखल दिहानी को लेकर हंगामा, पुलिस पर लगा मारपीट का आरोप

राजधानी में दखल दिहानी के विरोध को लेकर जमकर हंगामा हुआ. विरोध कर रहे लोग पुलिस के साथ भी उलझ गए. पुलिस और लोगों के बीच झड़प में एक महिला घायल हो गई. उसे अस्पताल भेजा गया है.

Ruckus in protest against interference in Ranchi
रांची में दखल दिहानी के विरोध हंगामा

By

Published : Sep 7, 2021, 6:02 PM IST

Updated : Sep 7, 2021, 6:36 PM IST

रांची:राजधानी रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के किशोरगंज में दखल दिहानी के विरोध को लेकर जमकर हंगामा हुआ. दखल दिहानी का विरोध कर रहे लोग पुलिस की टीम के साथ भी उलझ गए. इसके बाद पुलिस और विरोध करने वाले लोगों के बीच झड़प हो गई. इस झड़प में एक महिला घायल हो गई जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

यह भी पढ़ें:ट्रिपल मर्डर से सनसनी: खूंटी में पीट-पीटकर तीन लोगों की हत्या

क्या है मामला?

सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के राजा हाता में एसडीओ कोर्ट के आदेश पर दखल दिहानी करवाने के लिए टीम मौके पर पहुंची तब घर में मौजूद सदस्यों ने पुलिस का विरोध कर दिया और जमकर हंगामा करने लगे. इस दौरान घर की महिलाएं भी पुलिस से उलझ गई और मौके पर जमकर हंगामा हुआ. इसी में एक महिला को चोट लग गई.

देखें पूरी खबर

प्रथम पक्ष के फेवर में हुआ निर्णय

बता दें कि जमीन विवाद को लेकर सदर एसडीओ के कोर्ट में प्रथम पक्ष सुनील चंद्र घोष और द्वितीय पक्ष बेनी राम वर्मा के मामले में सुनवाई चल रही थी. फैसला सुनील चंद्र बोस के पक्ष में आया था. जिसके बाद मंगलवार को कोर्ट के आदेश पर सुखदेव नगर पुलिस के साथ टीम सुनील चंद्र बोस के पक्ष में दखल दिहानी करवाने के लिए पहुंची थी.

दूसरे पक्ष ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप

मामले को लेकर दूसरे पक्ष ने पुलिस पर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट का आरोप लगाया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Sep 7, 2021, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details