रांची: जेएससीए स्टेडियम में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रांची में जहां एक हजार से अधिक अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. वहीं, डीएसपी स्तर के 10 अधिकारियों को केवल विधि व्यवस्था व यातायात व्यवस्था के संचालन के लिए तैनात किया गया है. राज्य पुलिस मुख्यालय के आईजी मानवाधिकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.
ये भी पढ़ें-India Vs New Zealand: कल पहुंचेगी इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम, होटल से लेकर स्टेडियम तक बायो बबल में रहेंगे खिलाड़ी, 100 कमरे बुक
जिन अधिकारियों की तैनाती रांची जिला में की गई है, उसमें जैप 1 डीएसपी शिवेंद्र, आईआरबी 5 गुमला के डीएसपी अशोक कुमार सिंह, एसआईआरबी 2 डीएसपी अनुदीप सिंह, आईआरबी 3 डीएसपी अरूण कुमार तिर्की, राम समद, आईआरबी 4 डीएसपी गंदरू उरांव, जैप 8 पलामू डीएसपी भूपेंद्र राउत, दीपक कुमार, जैप 10 डीएसपी हेलेन सोय, सुमन गिनी नाग शामिल हैं. अधिकारियों को 20 नवंबर तक के लिए रांची जिला में पदस्थापित किया गया है. इसके बाद उन्हें अपने विंग में वापस भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें-रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच में दर्शकों की मौजूदगी की इजाजत
अधिकारियो ने लिया जायजा
19 नवम्बर को रांची के धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 क्रिकेट मैच होगा. इस दौरान सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है. खिलाड़ी जिस होटल रेडिशन ब्लू में ठहरेंगे उसके बाहर भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए जाएंंगे. एसएसपी सुरेंद्र झा और सिटी एसपी सौरभ खुद सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सिटी एसपी ने बताया कि मैच को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. खिलाड़ियों के ठहरने से लेकर स्टेडियम पहुंचने तक कड़ी सुरक्षा के प्रबंध किये जा रहे हैं. बुधवार को भी रांची पुलिस की कई टीमें स्टेडियम पहुंची थी और वहां सुरक्षा मानकों का जायजा लिया.