झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हुंडरू फॉल में डूबने से पश्चिम बंगाल के छात्र की मौत, शव की तलाश जारी - राजनगर हाई स्कूल गोविंदपुर

पश्चिम बंगाल से आए एक आठवीं के छात्र की हुंडरू फॉल में डूबने से मौत हो गई. स्थानीय गोताखोर शव को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बहाव तेज होने के कारण शव ढूंढने में परेशानी हो रही है.

Hundru fall ranchi
हुंडरू फॉल

By

Published : Mar 7, 2020, 4:57 PM IST

रांची: पर्यटन स्थल हुंडरू फॉल के डेंजर जोन साहेब चिपुआ में पश्चिम बंगाल के एक आठवीं के छात्र की डूबने से मौत हो गई. आशिफ अली राजनगर हाई स्कूल गोविंदपुर का छात्र था. वह स्कूल टूर के क्रम में अपने शिक्षक और 65 साथियों के साथ हुंडरू फॉल घूमने आया था.

देखिए पूरी खबर

फॉल के ऊपर स्वर्णरेखा नदी में यह अपने 10 साथियों के साथ नहा रहा था. अचानक आसिफ नदी को पार करने लगा. पानी की तेज रफ्तार में वह बहकर डेंजर जोन में चला गया. स्थानीय गोताखोर शव को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बहाव तेज होने के कारण शव ढूंढने में परेशानी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details