झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: पीएलएफआई सदस्य समेत दो को किया गया गिरफ्तार, अन्य सदस्यों के लिए की जा रही छापेमारी

रांची में शनिवार को खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई सदस्य समेत एक हत्या के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस के पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के अन्य सदस्यों के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

ranchi news
हत्या का आरापी गिरफ्तार

By

Published : Jul 18, 2020, 7:30 PM IST

रांची: खूंटी मेंप्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई दस्ते के एरिया कमांडर मांगू मुंडा का फरार साथी कार्तिक गंझू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बाकी अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है.


मांगू ने किया साथियों का खुलासा
गिरफ्तार पीएलएफआई सदस्य कार्तिक गंझू एरिया कमांडर के साथ हुटार इलाके में लोगों में दहशत फैला कर संगठन विस्तार में लगा था, जिसे पुलिस ने उनके मंसूबे में कामयाब नहीं होने दिया. एरिया कमांडर मांगू मुंडा और उसके एक सहयोगी को पुलिस ने एक माह पूर्व ही गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पूछताछ में मांगू ने अपने साथियों का खुलासा किया था, जिसमे एक साथी कार्तिक गंझू भी था, बाकी अन्य सदस्य अभी भी फरार चल रहे है.

इसे भी पढे़ं-घरों में कैद हैं बीजेपी नेता, उन्हें सरकार पर सवाल उठाने का हक नहीं: कांग्रेस

एक माह पूर्व किया था गिरफ्तार
बता दें कि एरिया कमांडर मांगू मुंडा और उसका साथी धीरज मुंडा को लगभग एक माह पूर्व जिलिंगा बाजार से गिरफ्तार किया था, जब ये लोग बाजार में दस्ते सदस्यों के साथ संगठन विस्तार और बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. हालांकि पुलिस ने दोनों को जिलिंगा बाजार से गिरफ्तार किया था. बाकी रात और जंगल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे थे.

हत्या के मामले में फरार चल रहा अपराधी गिरफ्तार
वहीं, एक हत्या में फरार चल रहे अपराधी सुरेंद्र कच्छप को टकरा से गिरफ्तार किया है. सुरेंद्र लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसे गुप्त सूचना पर खूंटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पीएलएफआई सदस्य और अपराधी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details