रांची: कांग्रेस पार्टी में हमेशा से एक व्यक्ति, एक पद की परंपरा चली आ रही है, लेकिन झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी में एक व्यक्ति एक पद की जगह एक व्यक्ति और दो पद की परंपरा चल रही है, जिससे प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव भी अछूते नहीं रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ वह मंत्री भी हैं. संगठन में कई ऐसे व्यक्ति हैं, जो 2 पदों पर आसीन हैं.
झारखंडः कांग्रेस में दो-दो पदों पर एक ही व्यक्ति काबिज, पार्टी नेता ने दी ये सफाई
झारखंड कांग्रेस में यह परंपरा है कि कोई भी एक व्यक्ति एक ही पद पर आसीन रहेगा, लेकिन इस वक्त झारखंड कांग्रेस में कई ऐसे नेता हैं, जो दो-दो पद संभाल रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव भी दो पद संभाल रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने इस मामले में सफाई दी है.
टूट रही कांग्रेस की परंपरा
वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम का कहना है कि चुनावी वर्ष होने की वजह से प्रदेश कांग्रेस कमेटी का विस्तार नहीं हुआ है, इस वजह से कुछ व्यक्ति 2 पदों पर जरूर कार्य कर रहे हैं, लेकिन इस पर आलाकमान से लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी गंभीर है और बहुत जल्द कांग्रेस की एक व्यक्ति एक पद की जो परंपरा रही है, वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी में भी दिखाई देगी.