रामगढ़: बरकाकाना-मुरी रेलखंड के बड़किपोना रेलवे स्टेशन के रेलवे ओवरब्रिज के पास एक व्यक्ति के ट्रेन से दोनों पैर कट गए. जिससे युवक की गंभीर हालत में सदर अस्पताल ग्रामीण और पुलिस की मदद से भेजा गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, हालांकि पुलिस परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है.
राजधानी एक्सप्रेस से गिरा युवक, अस्पताल पहुंचने के बाद हुई मौत - राजधानी एक्सप्रेस से गिरने से युवक की मौत
09:27 October 01
राजधानी एक्प्रेस से नीचे गिरने से कटा व्यक्ति का दोनों पैर
झपकी लगने से गिरा निचे
जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से घायल युवक घटना स्थल पर अपना नाम आकाश और पहाड़ी मंदिर रांची का पता बता रहा है. वहा मौजूद लोगों को उसने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस में सवार था. जो रांची की ओर आ रहा था. गेट में बैठा हुआ था तभी झपकी आ गई और युवक निचे गिर गया. जिसके बाद हादसा हुआ.
इसे भी पढ़ें-पुलिस अधिकारियों के तबादले रद्द, 3 जिलों के एएसपी अभियान समेत 9 अफसरों का हुआ था ट्रांसफर
परिजनों का नहीं चला पता
घटना के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी. जिसके बाद एबुंलेन्स और पुलिस को फोन किया गया. घटनास्थल पर एंबुलेंस और पुलिस पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को सदर अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि पुलिस अभी इसकी पहचान नहीं कर पाई है न ही परिजनों से संपर्क कर पाई है. वहीं अब तक इस युवक का कोई भी परिजन सदर अस्पताल नहीं पहुंचा है. युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ में रखा हुआ है.