झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मानसून की पहली बारिश का शिकार हो गया गरीब भारत, घर में मचा कोहराम

राजधानी के मधुकम में रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मूसलाधार बारिश के कारण छज्जा गिरने से उसकी मौत हो गई. जिसके बाद सूचना पाकर मेयर मधुकम इलाके पहुंची और मामले का जायजा लिया. साथ ही सीओ की तरफ से मृतक के परिजनों को मुआवजा भी दिया गया.

one person died in ranchi
रांची में एक व्यक्ति की हुई मौत

By

Published : Jun 14, 2021, 7:54 AM IST

Updated : Jun 14, 2021, 8:02 AM IST

रांची: राजधानी में सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के मधुकम में रहने वाले भारत सुरीन असमय काल की गाल में समा गया. अपने बरामदे में सोए भारत की मौत बारिश में छज्जा गिरने से हो गई. मानसून की पहली बारिश राजधानी वासियों का जीना मुहाल कर दिया है. सड़क से लेकर घरों के अंदर तक बारिश का पानी प्रवेश कर चुका है.

ये भी पढ़ें- रांची में तूफान और बारिश से बिजली व्यवस्था हुई ठप, पोल और तार क्षतिग्रस्त

शनिवार रात मूसलाधार बारिश के कारण छज्जा गिरने से भारत नामक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश के कारण कमजोर छत भारत के ऊपर गिर पड़ा और उसके नीचे दबने की वजह से उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

घर में पसरा मातम
राजधानी के मधुकम इलाके में हुई इस घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है. भारत का परिवार इतना गरीब है कि उनके पास उसके दाह संस्कार के लिए भी पैसे नहीं हैं. युवक की मौत की सूचना पाकर मेयर मधुकम इलाके पहुंची और मामले का जायजा लिया. उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग भी की. परिजनों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से भारत का काम भी छूट गया था, जिससे घर की स्थिति खस्ताहाल थी.

सीओ से मिली सहायता
जानकारी मिलने पर सुखदेव नगर थाना प्रभारी और सीओ भी मौके पर पहुंचे. जिनके प्रयास के बाद परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया गया. साथ ही दाह संस्कार के लिए भी पैसे की व्यवस्था कर परिजनों को दिया गया.

Last Updated : Jun 14, 2021, 8:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details