रांचीःजिले के नगड़ी थाना क्षेत्र के टुडूल गांव के तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. शव मिलते ही गांव वालों में खलबली मच गई. ग्रामीणों की सूचना पर नगड़ी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया. हालांकि, शव की पहचान नहीं हो पाई है.
रांचीः तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत, शव की पहचान में जुटी पुलिस - Dead body
राजधानी के नगड़ी थाना क्षेत्र के टुडूल गांव के तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर नगड़ी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस शव की पहचान करने में जुटी हैं.
यह भी पढ़ेंःरांची में कोरोना की दूसरी लहर, मिले सबसे ज्यादा नए मामले, रेल मंडल की तरफ से उठाए गए सुरक्षात्मक कदम
वहीं, पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने बताया कि टुडूल गांव के आसपास के क्षेत्रों में घटना की सूचना दे दी गई है, ताकि लोग शव की पहचान कर सकें. ग्रामीणों ने बताया कि साेमवार की सुबह एक व्यक्ति साइकिल से तालाब की ओर आया था. इसके बाद वह नहाने के लिए तालाब में कूद गया. संभवता अधिक गहरे में जाने के कारण वह डूब गया. साइकिल तालाब किनारे पाई गई. हालांकि, पुलिस शव की पहचान करने में जुटी है.