बेड़ो,रांची: जिले के इटकी और नगड़ी थाना क्षेत्र के सीमांत मलार गांव स्थित बांध के पानी से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया. शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव चार से पांच दिन पुराना है.
व्यक्ति का शव हुआ बरामद
इटकी थाना प्रभारी पृथ्वी दास ने बताया कि शव 27-28 वर्षीय व्यक्ति का है. शरीर में कही जख्म के निशान नहीं है. युवक अगल-बगल के राइस मिल में काम करने वाला मजदूर था. जो बांध में अक्सर कपड़ा धोने और नहाने के लिये आता था. इस दौरान बांध के गहरे पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गई.