रांची: राजधानी रांची में शुक्रवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है. रांची के सिविल सर्जन विबी प्रसाद ने बताया कि थड़पकना की रहने वाली 70 वर्षीय वृद्ध महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है. वहींं, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि महिला की रिपोर्ट आने के बाद उसे रिम्स भेजने की तैयारी स्वास्थ विभाग के द्वारा की जा रही है. बता दें कि वृद्ध महिला ने 17 जून को कांटा टोली स्थित मंगल टावर के निजी लैब में कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था. इसके बाद पॉजिटिव होने की पुष्टि शुक्रवार को हुई है. रांची में गुरुवार को भी 2 मरीज पाए गए थे. वहीं, शुक्रवार को एक मरीज मिलने के बाद रिम्स के कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 52 हो चुकी है. वहीं, अब तक रांची से 132 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं.
रांची में 70 साल की वृद्धा निकली कोरोना पॉजिटिव, कुल 52 एक्टिव केस - Corona virus active case in Ranchi
रांची में शुक्रवार को एक कोरोना पॉजिटिव मिला है. थड़पकना की रहने वाली 70 वर्षीय वृद्धा में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. उसे रिम्स भेजने की तैयारी चल रही है.
16 जून को मिले थे 3 मरीज
बता दें कि रांची में 18 जून को भी दो कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे. वहीं, बीते मंगलवार को कोरोना के तीन संक्रमित मिले थे. दो संक्रमित रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में संदिग्ध के रूप में भर्ती थे, जबकि तीसरा टाटीसिलवे के बीट बंगला इलाके का रहने वाला युवक है. जानकारी के अनुसार करीब पांच दिन पूर्व 35 वर्षीय युवक अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली से लौटा था. लौटने के बाद सैंपल जांच के लिए निजी लैब में दिया था. वहीं, रिम्स के दोनों संक्रमित का सैंपल दो दिन पूर्व जांच के लिए लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट मंगलवार देर शाम आई थी. दोनों संक्रमित पूर्व में मिले संक्रमित के परिजन थे. इसमें एक धनबाद की रहने वाली और दूसरी लालपुर की रहने वाली महिला है.