रांची: झारखण्ड के 2500 सहायक पुलिसकर्मियों (Assistant Policemen) को एक माह का सेवा विस्तार दे दिया गया है. इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया है. गौरतलब है कि गुरुवार को 3 जिलों के 500 सहायक पुलिसकर्मियों का अनुबंध (Contract of Assistant Policemen) खत्म कर दिया गया था जिसके बाद वे आंदोलन की तैयारी में थे.
राहत: 2500 सहायक पुलिसकर्मियों को मिला एक माह का सेवा विस्तार - सहायक पुलिसकर्मियों को एक माह का सेवा विस्तार
Assistant Policemen के कड़े रुख को देखते हुए सरकार ने एक माह का सेवा विस्तार दिया है. एक माह के भीतर सहायक पुलिसकर्मियों को लेकर निर्णय लिया जाएगा.
दुमका, सिंहभूम और सिमडेगा जिलों का कांट्रेक्ट खत्म:गुरुवार तक झारखंड के दुमका, सिमडेगा और सिंहभूम के सहायक पुलिसकर्मियों को सेवा मुक्त कर दिया गया था. दुमका पुलिस के द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि 27 फरवरी 2017 को फोकस एरिया डेवलपमेंट प्लान में शामिल क्षेत्र में से राज्य के 12 जिलों के लिए अनुबंध 2500 सहायक पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की गई थी. इन सभी सहायक पुलिस कर्मियों को एक-एक साल करके तीन साल का सेवा विस्तार दिया गया था, जो 8 अगस्त 2022 को संपन्न हो गया. जिसके बाद इन्हें एक 11 अगस्त से सेवा मुक्त कर दिया गया है.
रघुवर दास के समय हुई थी बहाली: सहायक पुलिसकर्मियों (Assistant Policemen) ने बताया कि तत्कालीन रघुवर सरकार के कार्यकाल में 12 नक्सल प्रभावित जिलों के 2,500 युवक-युवतियों को तीन साल की संविदा पर गृह जिला में सेवा देने के लिए रखा गया था. पिछले साल संविदा अवधि खत्म होने पर नौकरी से निकाले जाने की प्रक्रिया के खिलाफ आंदोलन हुआ था. इसके बाद एक साल के लिए संविदा बढ़ा दी गई थी. इसी बीच 2022 तक संविदा बढ़ा दी गई है. लेकिन अब अनुबंध खत्म कर दिया गया है.