झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: नशेड़ियों को नशा करने से रोका तो चाकू से कर दिया हमला, मौत - झारखंड न्यूज

रांची में गांजा पीने से मना करने पर दो अपराधियों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई.

चाकू गोंद युवक की मौत

By

Published : Jun 22, 2019, 7:46 AM IST

रांची: जिले के अरगोड़ा स्थित कडरू सरना टोली में गांजा के नशे के कारण एक की जान युवक की चली गई. गांजा पीने से मना करने पर दो अपराधियों ने एक युवक की पेट में चाकू गोद दी. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना शुक्रवार की रात करीब 10:30 बजे की है.

जानकारी के अनुसार, कडरू सरना टोली निवासी मंगरू पहान के घर के पास रहने वाले दो युवक चुटरी और चेरी गांजा पी रहे थे. इस दौरान मंगरू ने दोनों को गांजा पीने से मना किया. इससे दोनों युवक उलझ गए और मंगरू से मारपीट करने लगे.

मारपीट के दौरान दोनों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे रिम्स में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details