रांची: राजधानी स्थित मांडर-बेड़ो में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. फिलहाल, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
रांची में सड़क हादसा, एक की मौत, 3 घायल - सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल
रांची के मांडर-बेड़ो में ऑटो पलटने से उसमें मौजूद एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, परिवार के अन्य तीन सदस्य को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना मांडर थाना क्षेत्र के नारो गांव मौजूद पैट्रोल पांप के पास की है, जहां सवारी ऑटो में सवार होकर हरिल कुम्बाटोली गांव का रहने वाला एक परिवार अस्पताल जा रहा था. इस दौरान अचानक एक मोड़ पर सवारी ऑटो अपना नियंत्रण खो दी, जिससे वह पलट गई. वहीं, इसमें मौजूद परिवार के एक सदस्य सजीला खातून की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को फौरन स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.