रांची:हिंदपीढ़ी इलाके में आपसी विवाद में चाकूबाजी की घटना हुई. इस चाकूबाजी में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई (One killed in mutual dispute in Hindpiri). जिसके बाद मृतक के परिवार वालों ने विरोधियों के घर को आग के हवाले कर दिया. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद हिंदपीढ़ी थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
हिंदपीढ़ी में हत्या के बाद तनाव, भीड़ ने चार घरों में लगाई आग - हिंदपीढ़ी थाने की पुलिस
हिंदपीढ़ी में आपसे विवाद के बाद चाकूबाजी हुई जिसके में एक युवक की मौत हो गई (One killed in mutual dispute in Hindpiri). जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें:झारखंड एटीएस को बड़ी सफलता, कुख्यात लव कुश शर्मा बिहार से गिरफ्तार
क्या है मामला:मिली जानकारी के अनुसार अमजद उर्फ जावेद नाम के एक युवक को हिंदपीढ़ी में ही चाकू मार दिया गया. इलाज के दौरान जावेद की मौत हो गई. जावेद को की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने हिंदपीढ़ी के ही रहने वाले गोल्डन, शहनाज खातून, लंगड़ा बबलू और मोहम्मद मुख्तार सहित करीब 50 से अधिक लोग वहां पहुंचे. इसके बाद उन्होंने पहले घरों में तोड़ फोड़ की और फिर एक-एक कर आग के हवाले कर दिया. कहा जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने फायरिंग भी की इस दौरान गोल्डन की पत्नी को भी चोट लगी है. आरोप है कि इन्हीं लोगों ने मिलकर जावेद की हत्या की है.
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात:आगजनी और हंगामे की सूचना मिलते हैं हिंदपीढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची मामले को शांत कराने की कोशिश की. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है. लोग इतने आक्रोशित हैं कि घरों में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल के वाहनों को ही मौके पर पहुंचने रोका गया.