झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः कोरोना से पत्रकार की मौत, धनबाद जिले के रहने वाले थे संजीव सिन्हा - रांची में पत्रकार की मौत

रांची में गुरुवार को निजी अखबार में कार्यरत पत्रकार संजीव कुमार सिन्हा की कोरोना से मौत हो गई. उनका इलाज रिम्स में चल रहा था.

journalist died
पत्रकार संजीव कुमार सिन्हा

By

Published : Aug 13, 2020, 1:48 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 2:05 PM IST

रांचीः राजधानी में कोरोना से पत्रकार संजीव कुमार सिन्हा की मौत हो गई. देश के प्रतिष्ठित संस्थान में कार्यरत पत्रकार कोरोना से संक्रमित थे, जिनका इलाज रिम्स के कोविड सेंटर में हो रहा था.

इसे भी पढ़ें-PTI के ब्यूरो चीफ ने की खुदकुशी, सीएम ने जताया दुख

कोरोना से पत्रकार की मौत
जानकारी के अनुसार धनबाद के रहनेवाले पत्रकार संजीव कुमार एक निजी अखबार में कार्यरत थे. वहीं, मृतक पत्रकार के दो भाई कोरोना से संक्रमित हैं, जो फिलहाल इलाज के लिए रिम्स में भर्ती हैं. बता दें कि गुरुवार की सुबह पीटीआई के वरिष्ठ पत्रकार ने आत्महत्या कर ली और ठीक इसके बाद कोरोना की वजह से दूसरे पत्रकार की मौत हो गई. निश्चित रूप से पत्रकारिता जगत के लिए काफी दुखद है.

बता दें कि झारखंड में कोरोना दिन-ब-दिन पैर पसारता जा रहा है. बुधवार को राज्य में 743 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 20,321 पहुंच गया है. इनमें कुल 12,412 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 204 लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Aug 13, 2020, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details