रांची: झारखंड में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. सोमवार को राज्य में 147 नए केस पाए गए, जो एक दिन में अब तक सबसे अधिक संक्रमित मरीजों की संख्या है. सोमवार को 147 नए केस मिलने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 1290 हो चुकी है.
सिमडेगा में सर्वाधिक मरीज मिले
स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को चतरा में 17, देवघर में 5, धनबाद में 19, पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में 1, गिरिडीह में 1, गुमला में 15, हजारीबाग में 3, गढ़वा में 5,जामताड़ा में 9, खूंटी में 3, लातेहार में 6, लोहरदगा में 3, पाकुर में 12, रामगढ़ में 2, सिमडेगा में 46 मरीज पाए गए. सबसे अधिक सिमडेगा में मरीजों की संख्या देखी गई है. सिमडेगा में 46 मरीज मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 157 हो चुकी है. वहीं, जमशेदपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या 181 है. इसके अलावा राजधानी रांची में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 146 तक पहुंच चुकी है.
और पढ़ें- राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, कहा- यूपीए सरकार में चरमराई झारखंड की विधि व्यवस्था
जमशेदपुर में सबसे अधिक एक्टिव केस
वहीं, सबसे अधिक एक्टिव मामले पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में है. जमशेदपुर में फिलहाल 148 मरीजों का इलाज अस्पताल में जारी है, तो वहीं सिमडेगा में 124 मरीज जिले के कोविड अस्पताल में भर्ती हैं. पूरे राज्य में 646 संक्रमित मरीजों का विभिन्न जिले के कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, 490 मरीज अब तक ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो चुके हैं. सोमवार को भी पूरे राज्य से 29 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. अब तक 7 मरीजों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है. अब तक पूरे राज्य में 95701 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया जा चुका है, जिसमें 92325 लोगों की रिपोर्ट आ चुका है. वहीं, 1290 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. बाहर फंसे लोगों को राज्य में लगातार आते देख एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से 66253 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है तो वहीं 3 लाख से अधिक लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है.