बांका :बिहार में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला (Road Accident In Banka) है. बांका में हुए सड़क हादसे में एक की मौत हो गयी, जबकि एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. शंभूगंज-असरगंज मुख्य सड़क कुर्मा हाईस्कूल के समीप यह हादसा हुआ. मृतक झारखंड का रहने वाला था.
Road Accident In Banka: फेरीवाले को ट्रक ने रौंदा, घटनास्थल पर ही हुई मौत, एक जख्मी - ETV Bharat Bihar
Banka News मुंगेर में फेरी का काम करने वाले एक शख्स की मौत बांका में हो गयी है. वह मूल रूप से झारखंड का रहने वाला था. ट्रक की चपेट में आने से उसकी जान चली गयी. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...
मृतक अब्दुल्ला फेरी करता था : जानकारी के अनुसार, बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. इससे एक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान झारखंड के पाकुड़ निवासी 40 वर्षीय मोहम्मद अब्दुल्ला के रूप में हुई है. मृतक फेरी का काम करता था.
पाकुड़ से मुंगेर जाने के दौरान हुआ हादसा :जानकारी के अनुसार, अब्दुल्ला गांव-गांव में घूमकर प्लास्टिक सहित अन्य टूटी-फूटी समानों की खरीद करता था. मुंगेर शहर में अस्थाई घर लेकर क्षेत्र में घूम-घूमकर यह काम किया करता था. बताया जा रहा है कि सोमवार को बाइक से अपने चचेरे भाई के साथ पाकुड़ से मुंगेर जा रहा था. तभी यह घटना घटी.
ट्रक चालक हुआ फरार : चालक ट्रक को लेकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है.साथ ही जख्मी से परिवार के लोगों की जानकारी लेकर उसे सूचना दी गयी है. परिवार के लोगों के आने से पूर्व पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा. साथ ही फरार ट्रक का भी पता लगाया जा रहा है.