झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में ट्रक और कंटेनर की टक्कर में एक की मौत - रांची न्यूज

रांची में ट्रक और कंटेनर के बीच जबर्दस्त टक्कर हुई. जिसमें कंटेनर चालक की मौत हो गई. इस दौरान कई लोग घायल हो गए. जहां घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

truck and container collision
ट्रक और कंटेनर की हुई टक्कर

By

Published : Jun 14, 2021, 9:29 AM IST

रांची: राजधानी में रविवार की देर रात एक ट्रक और कंटेनर की टक्कर हो गई. जिसमें कंटेनर चालक की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. ट्रक और कंटेनर दोनों पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

ये भी पढ़ें- अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से पिता की मौत, बालबाल बची 6 वर्षीय बेटी

देर रात हुई घटना को लेकर नामकुम पुलिस ने सूचना दी कि टाटा की तरफ से आ रही कंटेनर गाड़ी और रांची की तरफ से जा रहे ट्रक अपना संतुलन खो देने के कारण आपस में सिद्रोल चौक के पास में टकरा गईं. जहां मौके पर कंटेनर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक चालक और खलासी बुरी तरह से घायल हो गया है. घायलों को पुलिस की मदद से रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की स्थिति नाजुक है.

नामकुम थाना गश्ती के दौरान देर रात ट्रक और कंटेनर के एक्सीडेंट की सूचना थाना में दी गई. थाना की ओर से दलबल के साथ एंबुलेंस की मदद से घायल को रिम्स पहुंचाया गया. कंटेनर चालक की मौत के बाद कंटेनर के मालिक को सूचना दे दी गई है. दोनों गाड़ियों के ऊपर मामला दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details