झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के तमाड़ में दो ट्रक की भीषण टक्कर, एक की मौत, खूंटी में पेड़ से टकराई बस बाल-बाल बचे यात्री - रांची के तमाड़ में सड़क हादसे में एक की मौत

रांची में तमाड़ थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज पर दो ट्रक की भीषण टक्कर हो गई है. जिसमें एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. वहीं दूसरी घटना खूंटी की है जहां यात्रियों से भरी बस सड़क पर गिरे पेड़ से टकरा गई. One died due to road accident in Ranchi

One died due to road accident in Ranchi Tamar
खूंटी में पेड़ से टकराई बस

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 4, 2023, 9:50 AM IST

घटना की जानकारी देते स्थानीय

रांची: जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र दिउड़ी मंदिर के पास दो मिनी ट्रक की भीषण टक्कर हो गई है. जिसमें एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे चालक की हालत गंभीर है. वहीं दूसरी घटना खूंटी तोरपा मुख्य पथ पर हुई है. जहां यात्रियों से भरी बस सड़क पर गिरे पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में जान- माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. दोनों ही घटना देर शाम को हुई है.

इसे भी पढ़ें:Road accident in Bharatpur : हाइवे पर खड़े ट्रक से टकराई स्लीपर कोच बस, 3 लोगों की मौत, एक आईएएस समेत 24 लोग घायल

ट्रक की भीषण टक्कर में एक चालक की मौत: पहली घटना तमाड़ थाना क्षेत्र के दिउड़ी मंदिर के पास ओवरब्रिज की है. जहां रांची से जमशेदपुर और जमशेदपुर से रांची जा रहे दो ट्रक की टक्कर हो गई. जिसमें रांची से आ रहे 407 मिनी ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल है. इस हादसे में उसका एक पैर भी टूट गया. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर सड़क को खाली कराने में व्यस्त रही. रांची टाटा मार्ग पर हुए इस सड़क हादसे के घंटों बाद एनएचएआई की एंबुलेंस आयी और घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले गई.

कैसे हुआ हादसा:जानकारी के अनुसार फोरलेन एक्सप्रेस वे को बिना सिग्नल लगाये ही वन वे कर दिया गया है. जिस वजह से चालक समझ नहीं पाए और दोनों ट्रक आपस में टकरा गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रांची की ओर से आ रही 407 मिनी ट्रक टकराने के बाद डिवाइडर के ऊपर चढ़ गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों गाड़ियों को क्रेन की मदद से हटाया और मृतक के शव को थाने ले आयी. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए आज रिम्स भेजा जाएगा.

यात्रियों से भरी बस सड़क पर गिरे पेड़ से टकरा गई:वहीं दूसरी तरफ खूंटी तोरपा मुख्य पथ पर एक पेड़ सड़क पर गिरा हुआ था. इसी दौरान यात्रियों से भरी बस पेड़ से टकरा गई. जिसके बाद बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन जान-माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.घटना के बाद खूंटी तोरपा भाया सिमडेगापथ पर घंटों जाम लग गया. दोनों तरफ बड़ी-बड़ी गाड़ियों की लाइन लग गई, फिर स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी के द्वारा पेड़ को हटाने के बाद आवागमन शुरू हो सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details