झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची विश्वविद्यालय परिसर में शिक्षकों का धरना, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - झारखंड न्यूज

रांची में महाविद्यालय शिक्षक संघ ने अपनी मांगों समर्थन में धरना दिया. वो अपनी मांगों को लेकर काफी संजीदा दिखे.

रांची विश्वविद्यालय परिसर में शिक्षकों का धरना

By

Published : Jun 26, 2019, 5:52 PM IST

रांची: अपनी लंबित मांगों को लेकर एकबार फिर रांची विश्वविद्यालय अंगीभूत महाविद्यालय शिक्षक संघ की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया. जिसमें शिक्षकों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

अपनी लंबित मांगों को लेकर शिक्षक काफी लंबे समय से आंदोलित हैं. उनकी मांग है कि सातवें वेतनमान, सभी संवर्ग के शिक्षकों को उनकी नियुक्ति के समय की सेवा शर्तों के अनुरूप प्रमोशन देने, चतुर्थ चरण के शिक्षकों का सेवा समायोजन करके वेतन भुगतान करने, जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा विभाग के शिक्षकों को उनकी नियुक्ति तिथि से संपूर्ण लाभ दिए जाने जैसी उनकी 13 मांग है.

बता दें कि लंबे अरसे से विश्वविद्यालय के शिक्षक अपनी लंबित मांगों को लेकर आंदोलनरत है. लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय की ओर से ध्यान नहीं दिया गया है. जिससे खफा होकर शिक्षकों ने एक बार फिर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है. फूटाज के महासचिव डॉ. राजकुमार ने यह कहा कि इस ओर विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ-साथ राज्य सरकार और राजभवन को भी ध्यान देने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details