झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जिस ढाबे पर हुई थी भाजपा नेता की हत्या, वहां फिर होने वाली थी वारदात, लेकिन ... - रांची में अपराधी

रांची के ओरमांझी में लूट की वारदात को अंजाम देने आए तीन अपराधियों में से एक अपराधी को पकड़ लिया गया है. व्यवसायी ने ही उस अपराधी को पकड़ लिया. बाकी अपराधी फरार होने में कामयाब रहे. मालूम हो कि यह घटना उसी ढाबे की है, जहां कुछ दिन पहले बीजेपी नेता जीतराम मुंडा की हत्या हुई थी.

one-criminal-arrested-in-ranchi
रांची में अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Oct 5, 2021, 11:05 AM IST

रांचीः राजधानी में लूट की एक बड़ी वारदात को लोगों ने टाल दिया. ओरमांझी इलाके में एक व्यवसायी से रंगदारी मांगने आये अपराधियों में से एक को व्यवसायी ने स्थानीय लोगो की मदद से धर दबोचा. हालांकि इस दौरान दो अपराधी मौके से फरार हो गए. वारदात स्थल से पुलिस ने दो पिस्टल बरामद किया है.

क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार ओरमांझी थाना क्षेत्र के पालू में व्यवसायी नीरज साहू को लगातार रंगदारी के लिए धमकी मिल रही थी. इसी दौरान मंगलवार की सुबह तीन अपराधी नीरज के घर पहुंच गए और हथियार के बल पर उन्हें धमकाना शुरू किया. हो हल्ला सुनकर स्थानीय लोग वहां जुटने लगे. इसी बीच तीनों अपराधी धमकी देते हुए भागने लगे, लेकिन नीरज साहू ने एक अपराधी को धर दबोचा. जबकि दो स्थानीय लोगों के आने से पहले ही फरार हो गए. भाग रहे दो अपराधियों में से एक का हथियार भी वहीं गिर पड़ा. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए अपराधी और हथियार को अपने साथ जब्त कर थाने ले गई.

यह घटना आर्यन ढाबा से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई है. मालूम हो कि 12 दिन पहले इसी ढाबे में बीजेपी रांची जिला एसटी मोर्चा के अध्यक्ष जीतराम मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

रामगढ़ के अपराधी, जल्द पकड़े जाएंगे
ओरमांझी थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही फरार चल रहे दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी हो जाएगी. अब तक जो सूचना मिली है दोनों अपराधी रामगढ़ जिले से ताल्लुक रखते हैं. फिलहाल पकड़े गए अपराधी से पूछताछ की जा रही है. वहीं रामगढ़ पुलिस के सहयोग से फरार अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details