रांची:वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को जिले के पिठोरिया गांव में एक व्यक्ति के कोरोना का संक्रमण पाए जाने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. हालांकि अभी तक कोरोना संक्रमित मरीज के परिवार के लोगों और आस पास के लोगों का कोविड-19 का टेस्ट नहीं कराया गया है.
गांव में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव
कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने सर्दी खांसी होने के बाद रांची के मेडिका में कोविड-19 का जांच कराया, जिसके बाद कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई. मामले पर गंभीरता लेते हुए अंचलाधिकारी ने कोरोना संक्रमित के घर को सील कर दिया है. साथ ही उसके घर के बाहर पोस्टर चिपका दिया गया है. वहीं घर के लोगों को हिदायत दी गई है कि और किसी भी सूरत में घर से बाहर नहीं निकले.
रांची: गांव में पाया गया कोरोना का पहला संक्रमित मामला, लोगों में डर का माहौल - रांची कोरोना केस अपडेट
रांची में शनिवार को कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आया है. इलाके में पहला कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर के बाहर पोस्टर चिपका दिया गया है. वहीं घर के लोगों को हिदायत दी गई है कि घर से बाहर नहीं निकले.
कोरोना केस
इसे भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी से मिले बाबूलाल मरांडी, कई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा
कोरोना संक्रमण का पहला केस
पिठोरिया में यह पहला कोरोना संक्रमण का मामला है और कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद पूरे इलाके में कोरोना महामारी को लेकर डर का माहौल बना हुआ है. हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन की तरफ से संक्रमित मरीज के ट्रेवल हिस्ट्री और उसके संपर्क में आए लोगों की जानकारी ली जा रही है.