झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: गांजा के साथ एक गिरफ्तार , दवा दुकान से प्रतिबंधित सीरप बरामद - Campaign against drug addiction in Ranchi

राजधानी रांची में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. शहर के कोतवाली, सदर, बरियातू, सुखदेवनगर सहित अलग-अलग इलाकों में देर रात तक छापेमारी जारी रही.

सीरप बरामद
सीरप बरामद

By

Published : Apr 18, 2020, 9:21 AM IST

रांचीः राजधानी रांची में नशे के खिलाफ तेजी से अभियान चलाया जा रहा है. बरियातू इलाके में नशे में धुत दो लड़कों द्वारा किए गए उत्पात के बाद एसएसपी अनीश गुप्ता के आदेश पर पूरे शहर में नशा के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया.

अलग-अलग थाना क्षेत्र की सभी दवाई दुकानों, शराब या किसी भी तरह के नशे का सामान बेचने वाले अड्डों पर छापेमारी की गई. इस दौरान लालपुर चौक के समीप स्थित एक मेडिकल स्टोर से आठ बोतल प्रतिबंधित नशीली दवा बरामद की गईं.

जबकि डोरंडा में गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. सदर थाना क्षेत्र के बड़गाईं में हुई छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में देसी शराब नष्ट की गई, जबकि एयरपोर्ट इलाके में 300 ग्राम जावा महुआ जप्त किया गया है. इसके अलावा शहर के कोतवाली, सदर, बरियातू, सुखदेवनगर सहित अलग-अलग इलाकों में देर रात तक छापेमारी जारी रही.

एसएसपी ने थानेदारों को लगाई फटकार

एसएसपी अनीश गुप्ता ने शहर के सभी थानेदारों को एक साथ छापेमारी करने का निर्देश दिया. साथ ही एसएसपी ने सभी थानेदारों से पूछा है कि सभी थाना क्षेत्रों में कैसे नशीले पदार्थ की बिक्री हो रही है.

मेडिकल स्टोर पर नशीली दवा, शराब और गांजा बिक्री के अड्डे कैसे चल रहे हैं. एसएसपी की इस फटकार के बाद सभी थानेदार सक्रिय हुए और पूरे शहर में छापेमारी शुरू कर दी. इस दौरान बड़े पैमाने पर नशीली पदार्थों की बरामदगी की जानकारी मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details