रांचीः राजधानी रांची में नशे के खिलाफ तेजी से अभियान चलाया जा रहा है. बरियातू इलाके में नशे में धुत दो लड़कों द्वारा किए गए उत्पात के बाद एसएसपी अनीश गुप्ता के आदेश पर पूरे शहर में नशा के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया.
अलग-अलग थाना क्षेत्र की सभी दवाई दुकानों, शराब या किसी भी तरह के नशे का सामान बेचने वाले अड्डों पर छापेमारी की गई. इस दौरान लालपुर चौक के समीप स्थित एक मेडिकल स्टोर से आठ बोतल प्रतिबंधित नशीली दवा बरामद की गईं.
जबकि डोरंडा में गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. सदर थाना क्षेत्र के बड़गाईं में हुई छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में देसी शराब नष्ट की गई, जबकि एयरपोर्ट इलाके में 300 ग्राम जावा महुआ जप्त किया गया है. इसके अलावा शहर के कोतवाली, सदर, बरियातू, सुखदेवनगर सहित अलग-अलग इलाकों में देर रात तक छापेमारी जारी रही.