झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टिकट की कालाबाजारी में सिमडेगा से एक गिरफ्तार, आरोपी के पास से दो लाख के अवैध टिकट बरामद - तीन नाबालिग बच्चों को आरपीएफ की मेरी सहेली टीम ने पकड़ा

रांची रेल मंडल के बानो पोस्ट की आरपीएफ टीम और सीआईबी की टीम ने सिमडेगा जिले के मोबाइल दुकान में छापा मारकर टिकट की कालाबाजारी करने में प्रीतम कुमार नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से टीम ने करीब दो लाख के अवैध रेल टिकट बरामद किए हैं.

One arrested from Simdega for black marketing of tickets
टिकट की कालाबाजारी में सिमडेगा से एक गिरफ्तार,

By

Published : Jan 13, 2021, 12:18 AM IST

रांचीः प्रदेश में रेल टिकट की कालाबाजारी का धंधा चल रहा है. इसका खुलासा सिमडेगा से एक आरोपी की गिरफ्तारी से हुआ है. आरोपी के पास से रांची रेल मंडल के बानो पोस्ट की आरपीएफ टीम और सीआईबी की टीम ने करीब दो लाख के अवैध रेल टिकट बरामद किए हैं.


दरअसल, एक-एक कर ट्रेनों का परिचालन सामान्य किया जा रहा है. इसी के साथ टिकट दलाल भी रेलवे स्टेशन और विभिन्न रेल टिकट काउंटर पर मजमा लगाने लगे हैं. उधर एक तरफ टिकट को लेकर जहां मारामारी मची हुई है तो दूसरी तरफ मनमाने दाम पर टिकट की खरीद-बिक्री भी की जा रही है. इस पर अंकुश लगाने के लिए रांची रेल मंडल के बानो पोस्ट की आरपीएफ टीम ने सीआईबी के साथ मिलकर सिमडेगा जिले के मोबाइल दुकान में छापेमारी कर प्रीतम कुमार नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है . आरोप है कि यह टिकट की कालाबाजारी करता है. आरोपी के पास से 53 तत्काल और सामान्य टिकट और एक लैपटॉप, एक मोबाइल बरामद किया गया है. बरामद टिकट की कीमत एक लाख 91 हजार 495 रुपये बताई जा रहा है. प्रीतम कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है .

ये भी पढ़ें-जहां से धोनी ने ऑर्डर किया कड़कनाथ, उस पोल्ट्री फार्म में हुई बर्ड फ्लू की पुष्टि

मेरी सहेली की टीम ने घर से भाग रहे नाबालिगों को पकड़ा, तीनों गढ़वा के रहने वाले

रांचीः रांची रेल मंडल में आरपीएफ की मेरी सहेली की टीम ने रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर मेन गेट के पास से तीन बच्चों को रेस्क्यू किया है. इसमें एक 14 वर्ष, एक 12 वर्ष और एक 16 वर्ष का है. अभिभावकों को टीम ने सूचना दे दी है.

मेरी सहेली की टीम ने घर से भाग रहे नाबालिगों को पकड़ा, तीनों गढ़वा के रहने वाले
कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते रेलवे ने सुरक्षा का दायरा बढ़ा दिया है. बेवजह किसी को भी प्लेटफार्म पर घूमने नहीं दिया जा रहा है. कोई भी संदिग्ध दिखता है तो उससे पूछताछ भी की जा रही है. इसी कड़ी में तीन नाबालिग बच्चों को आरपीएफ की मेरी सहेली टीम ने पकड़ा और पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पता चला कि यह तीनों बच्चे गढ़वा से भागकर रांची आए थे और बिना टिकट कहीं जाना चाहते थे. पूछताछ के दौरान तीनों ने अपने नाम दाऊद खान, बबलू खान और साहिल खान बताया. तीनों बच्चे गढ़वा जिले के रहने वाले हैं. इनके अभिभावकों को इसकी सूचना दे दी गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details