झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, बिहार से रांची लाकर बेचता था नशे का सामान

रांची पुलिस ने बिरसा चौक के पास के छापेमारी कर एक आरोपी को ब्राउन शुगर से साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस इसके बाकी के साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

One accused arrested with brown sugar
One accused arrested with brown sugar

By

Published : Apr 19, 2023, 10:14 AM IST

रांची:राजधानी रांची में लगातार नशे के सौदागर तस्करी कर रहे हैं. पुलिस भी इनपर कार्रवाई कर रही है. ताजा मामले में पुलिस ने रांची के डोरंडा इलाके में बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के पास से 218 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है. जिसकी बाजार मूल्य करीब एक लाख रुपए बताया जा रहा है. इसके अलावा पुलिस ने उसके पास से 71 हजार रुपए कैश भी बरामद किए हैं.

रांची पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद बिरसा चौक के पास सुशील किस्पोट्टा नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 218 पुड़िया ब्राउन शुगर और 71 हजार नकद बरामद हुए. मामले का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने बताया कि बिरसा चौक इलाके में बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर का अवैध धंधा चल रहा था. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने बिरसा चौक बंधु नगर स्थित एक मकान में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने वहां से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद किया, साथ ही आरोपी सुशील को भी दबोच लिया.

थाना प्रभारी के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह सासाराम इलाके से ब्राउन शुगर लाकर रांची में बेचता था. पुलिस को छानबीन में यह भी जानकारी मिली कि आरोपी सुशील हत्या, लूट, दुष्कर्म, हथियार सप्लाई और चोरी के मामले में कई बार जेल भी जा चुका है. जेल से छूटने के बाद वह ब्राउन शुगर की तस्करी का धंधा कर रहा था. पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details