झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के हिंदपीढ़ी में पुलिस ने की छापेमारी, ब्राउन शुगर के साथ हैदर गद्दी गिरफ्तार - गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर 21 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि हिंदपीढ़ी इलाके से ब्राउन शुगर की सप्लाई की जा रही है, जिसके बाद हिंदपीढ़ी थानेदार ज्ञान रंजन कुमार ने एक टीम बनाकर छापेमारी की.

one-accused-arrested-with-brown-sugar-in-ranchi
हैदर गद्दी गिरफ्तार

By

Published : Jan 24, 2021, 11:29 PM IST

रांची:पुलिस ने हिंदपीढ़ी इलाके में चल रहे नशे के कारोबार का खुलासा किया है. पुलिस ने छापेमारी कर एक आरोपी को 21 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढे़ं:धनबाद रेलवे क्वार्टर से तीन जिंदा बम बरामद, इलाके में मचा हड़कंप


गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि हिंदपीढ़ी इलाके से ब्राउन शुगर की सप्लाई की जा रही है, जिसके बाद हिंदपीढ़ी थानेदार ज्ञान रंजन कुमार ने एक टीम बनाकर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान आरोपी को दबोच लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी हिंदपीढ़ी ग्वालाटोली निवासी हैदर गद्​दी है. वह ब्राउन शुगर का सप्लायर है. वह हिंदपीढ़ी इलाके में ब्राउन शुगर की बिक्री करता था. उसके पास से पुलिस ने ब्राउन शुगर बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details