झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

jharkhand crime:चोरी किए गए बिजली के तार को पुलिस ने किया बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार - jharkhand crime

राजधानी रांची के रातू थाना पुलिस ने चोरी किए गए बिजली के तार को बरामद किया है. साथ ही टॉवर के पार्ट्स को भी बरामद किया है. पुलिस ने इस दौरान मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद घटना में शामिल और भी आरोपियों का पता चल सकेगा.

Police recovered stolen electric wire in rachi
रांची में चोरी किए गए बिजली के तार को पुलिस ने किया बरामद

By

Published : May 31, 2021, 10:48 PM IST

रांची: जिले के रातू थाने इलाके में बिजली तार चोरी करने वाले गिरोह के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कबाड़ी की दुकान पर चोरी किए गए बिजली के तार और टॉवर के कुछ पार्ट्स को बेचा गया है.

ये भी पढ़ें-हजारीबागः चोरों का बढ़ा आतंक, एक घर से 4 लाख की चोरी, 2 सप्ताह में तीसरी घटना

चोरी किए गए बिजली के तार को पुलिस ने किया बरामद

पुलिस ने छापेमारी कर उस कबाड़ी की दुकान से बिजली के तार और टॉवर में लगने वाले पार्ट्स बरामद किया. वहीं, इस मामले को देख वहां से एक युवक भागने लगा पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ा. जिसकी पहचान विक्की कुमार के रूप में हुई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि बाकी सदस्यों का पता चल सके.

एक आरोपी गिरफ्तार
इन दिनों ग्रामीण इलाके में बिजली के तारों और टॉवर के पार्ट्स चोरी की शिकायतें आ रहीं थीं. इसी पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कर्रवाई की है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ भी कर रही है की कौन-कौन इस चोरी की घटना में शामिल था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details