रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची दौरे पर आए हैं. इस दौरान वे झारखंड के लिए ही नहीं बल्कि देश की जनता के लिए भी कई सौगात लेकर आए हैं. प्रधानमंत्री ने जहां नए विधानसभा भवन और साहिबगंज बंदरगाह की सौगात दे रहे हैं. वहीं राज्य के आदिवासियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए 462 एकलव्य आदर्श स्कूल भी समर्पित कर रहे हैं. झारखंड की जनता को इन खुशियों की सौगात के साथ ही वे रांची के प्रभात तारा मैदान से प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, खुदरा व्यापारिक और स्वरोजगार पेंशन योजना का भी शुभारंभ करेंगे. चलिए बताते हैं क्या है इन योजनाओं की खासियत-
नव-निर्मित विधानसभा भवन की खासियत
⦁ राजधानी रांची के धुर्वा में 39 एकड़ में बना है विधानसभा भवन
⦁ तीन मंजिला है विधानसभा का भवन
⦁ 465 करोड़़ की लागत से बना है विधानसभा भवन
⦁ 12 जून 2015 को हुआ था विधानसभा भवन का शिलान्यास
⦁ 57, 220 वर्ग मीटर में बना है विधानसभा भवन
⦁ देश में पहला सबसे ऊंचा गुंबद वाला विधानसभा भवन
⦁ 37 मीटर है विधानसभा भवन के गुंबद की ऊंचाई
⦁ देश की पहली पेपरलेस विधानसभा
⦁ जल संचयन और ऊर्जा संरक्षण की मुकम्मल व्यवस्था है विधानसभा भवन में
⦁ सौर ऊर्जा से विधानसभा भवन में होगी बिजली की आपूर्ति
यह भी पढ़ें-खत्म हुआ इंतजार! झारखंड को 19 साल बाद मिलेगा विधानसभा भवन, ये है खासियत
साहिबगंज मल्टी मॉडल टर्मिनल
⦁ परियोजना की लागत 280.9 करोड़ रुपए
⦁ टर्मिनल क्षमता 2.24 एमटीपीए
⦁ अक्टूबर 2016 में शुरू हुई थी परियोजना
⦁ एलएंडटी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने किया है निर्माण
⦁ प्रमुख वस्तु: कोयला, स्टोन चिप्स, उर्वरक, अनाज का होगा आयात-निर्यात
⦁ न्यूनतम कचरा उत्पादन व ध्वनि प्रदूषण पर फोकस
⦁ 337 एकड़ जमीन पर बनेगा लॉजिस्टिक पार्क
⦁ हल्दिया से बनारस के बीच का केंद्र होगा साहिबगंज MMT
⦁ इस जलमार्ग से वाराणसी से बांग्लादेश तक होगा व्यापार
⦁ रेल, सड़क और वायु मार्ग से भी जुड़ेगा पोर्ट
⦁ टूरिज्म के क्षेत्र में साहिबगंज को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी
⦁ क्रूज के जरिए पर्यटक बंदरगाह पहुंच सकेंगे