झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वोटिंग के दिन तैनात कर्मी होंगे वोटर ऑन इलेक्शन ड्यूटी, मिलेगी पोस्टल बैलेट की सुविधा - रांची न्यूज

रांची में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांगते ने कहा है कि इलेक्शन ड्यूटी में लगाए गए सभी कर्मी वोटर ऑन इलेक्शन ड्यूटी माने जाएंगे. साथ ही जिनका वोटिंग के दिन ड्यूटी नहीं होगा उन्हें यह सुविधा नहीं मिलेगी.

वोटिंग के दिन तैनात कर्मी होंगे वोटर ऑन इलेक्शन ड्यूटी

By

Published : Apr 6, 2019, 7:55 PM IST

रांची: प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांगते ने कहा है कि इलेक्शन ड्यूटी में लगाए गए सभी कर्मी वोटर ऑन इलेक्शन ड्यूटी माने जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वह भी मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

वोटिंग के दिन तैनात कर्मी होंगे वोटर ऑन इलेक्शन ड्यूटी

बता दें कि खियांगते ने शनिवार को कहा कि चुनाव कार्य में लगाए गए वैसे सरकारी कर्मी जो मतदान नहीं कर पाते हैं, वैसे कर्मियों के लिए पोस्टल बैलट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ताकि वह अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें. साथ ही उन्होंने कहा कि वैसे कर्मी जिनकी ड्यूटी विशेष तौर पर मतदान के दिन लगाई गई है और जो सामान्य मतदान केंद्र पर मताधिकार का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे, उन्हें भी वोटर्स ऑन इलेक्शन ड्यूटी माना जाएगा और उनकों भी यह सुविधा दी जाएगी और जिनका वोटिंग के दिन ड्यूटी नहीं होगा उन्हें यह सुविधा नहीं मिलेगी.

वहीं, प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी खियांगते ने कहा कि जिन गाड़ियों का इस्तेमाल वोटिंग वाले दिन किया जाना है उस चालक और खलासी को सरकारी सेवक की तरह पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा वोटर इलेक्शन प्रोसेस में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. इनके अलावा चुनाव से संबंधित कार्य करने वाले वीडियो ग्राफर, एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग टीम और कंट्रोल रूम में काम करने वाले कर्मी को भी पोस्टल बैलट के जरिए मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details