ETV Bharat Jharkhand

झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सरकार टीएसी को दंतहीन बनाने की कर रही है कोशिशः अर्जुन मुंडा - death anniversary of Birsa Munda

धरती आबा बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर अनुसूचित जनजाति मोर्चा की ओर से प्रदेश भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि सह जनजाति उलगुलान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें वर्चुअल माध्यम से जुड़े अनुसूचित जाति मामले के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. आरोप लगाया कि हेमंत सरकार टीएसी को दंतहीन बनाने की कोशिश कर रही है.

on death anniversary of birsa munda union minister munda statement on tac
हेमंत सरकार टीएसी को दंतहीन बनाने की कर रही है कोशिशः अर्जुन मुंडा
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 10:32 PM IST

रांचीः धरती आबा बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर अनुसूचित जनजाति मोर्चा की ओर से प्रदेश भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि सह जनजाति उलगुलान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े केंद्रीय मंत्री मंत्री अर्जुन मुंडा ने धरती आबा बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने झारखंड की हेमंत सरकार पर करारा प्रहार किया. टीएसी ( ट्राइबल एडवाइजरी कमिटी) नियमावली में बदलाव पर उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार टीएसी को दंतहीन बनाने की कोशिश कर रही है.

in article image
धरती आबा बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर अनुसूचित जनजाति मोर्चा की ओर से प्रदेश भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि सह जनजाति उलगुलान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया.

ये भी पढ़ें-रूपा तिर्की मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग करने वाले याचिकाकर्ता को मिल रही धमकी, हाई कोर्ट में याचिका दायर

जनजाति उलगुलान समारोह में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिरसा मुंडा ने शोषण के खिलाफ अंग्रेजों के विरुद्ध उलगुलान किया. उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के सपने को साकार करने के लिए भाजपा दृढसंकल्पित है. इस देश में साढ़े दस करोड़ से ज्यादा जनजाति समुदाय के लोग हैं, जिन्हें 9वें शेड्यूल में रखकर उनके हक और अधिकार को सुरक्षित रखा गया है. धारा 242 में राष्ट्रपति को इसके लिए उत्तरदायी बनाया गया है. साथ ही ट्राइबल एडवाइजरी कमिटी को भी विशेष अधिकार दिए गए हैं.

केंद्रीय मंत्री ने आदिवासियों के अधिकार पर चर्चा करते हुए कहा कि राज्य के आदिवासी समाज के लोगों को समझना होगा कि राज्य की हेमंत सरकार हमारे हक किस तरह से मार रही है. जनजातीय समाज को जागरूक होने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा ने एक तरफ संघर्ष किया तो दूसरी तरफ शांति के साथ जीवन यापन का भी सूत्र दिया. उन्होंने हेमंत सरकार की ओर से टीएसी नियमावली में बदलाव पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि टीएसी को दंतहीन बनाने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में जनजाति मोर्चा की जिम्मेदारी बढ़ गई है.

केंद्र सरकार 36 हजार आदर्श ग्राम बनाएगीः केंद्रीय मंत्री


केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने श्रद्धांजलि सह जनजाति उलगुलान समारोह कार्यक्रम में कहा कि भारत सरकार के जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने 36000 गांव को आदर्श ग्राम बनाने की योजना बनाई है. जिसमें 5 सालों में आधारभूत संरचना, रोजगार को बढ़ावा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल की पूर्ण व्यवस्था, नेटवर्क व्यवस्था सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी. इन क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत कार्य होंगे. प्रत्येक वर्ष 7000 गांव को आदर्श ग्राम बनाया जाएगा.

जनजातीय बच्चों के लिए हर प्रखंड में एकलव्य विद्यालयः अर्जुन मुंडा

जनजातियों बच्चों के लिए नवोदय विद्यालय की तर्ज पर प्रत्येक प्रखंड में एक एकलव्य विद्यालय बनाने का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिया गया है. उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय विकास के लिए एक बैठक भी बुलाई है इसमें कई फैसले लिए जाएंगे.

धरती आबा बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर अनुसूचित जनजाति मोर्चा की ओर से प्रदेश भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि सह जनजाति उलगुलान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया.
शहीदों को स्थान नहीं मिलाः दीपक प्रकाशभाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने भी भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर हेमंत सरकार पर निशाना साधा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने देश के लिए, समाज के लिए और अपनी संस्कृति, आदिवासी और आदिवासियत के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी. मात्र 25 साल की उम्र में अंग्रेजों के खिलाफ लोहा लेने का कार्य किया किन्तु झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों के साथ देश के इतिहासकारों ने न्याय नहीं किया. झारखंड के शहीदों को इतिहास के पन्ने पर वह स्थान नहीं मिला जो उन्हें मिलना चाहिए था.

पूर्व प्रधानमंत्री को किया याद

दीपक प्रकाश ने कहा कि अंग्रेजों का पिट्ठू बनकर कार्य करने वाले ईसाई मिशनरियों, विदेशी पादरियों के खिलाफ धर्मांतरण के खिलाफ और देश की आजादी के लिए भगवान बिरसा मुंडा ने जोरदार संघर्ष किया और ऐसे सभी लोगों को खदेड़ने का काम किया. भगवान बिरसा मुंडा के सिद्धांत को सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ने आत्मसात करने का काम किया. भारतीय जनता पार्टी का भी वही उद्देश्य है जो भगवान बिरसा मुंडा का था. उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प है आदिवासियों का पूर्ण विकास हो. जब तक आदिवासियों का विकास नहीं होगा, झारखंड का विकास नहीं हो सकता. आदिवासी समाज के हित में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने आदिवासी समाज के लिए अलग मंत्रालय बनाने का कार्य किया. झारखंड को अलग राज्य बनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details