रांची: 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार 2 के एक वर्ष पूरे होने पर बीजेपी उनकी उपलब्धियों को व्यक्तिगत संपर्क, डिजिटल संपर्क और वर्चुअल संवाद के माध्यम से जनता के बीच रखने की तैयारी में है, तो वहीं कांग्रेस पार्टी नरेंद्र मोदी सरकार 2 के नाकामियों को जनता के बीच रखने का काम करेगी. कांग्रेस का मानना है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने 1 साल ही नहीं बल्कि पिछले 6 सालों में भी कोई उपलब्धियां नहीं हासिल की है और कोरोना संकट के दौर में प्रवासी मजदूरों को मौत के मुंह मे धकेल दिया है.
रांची: 30 मई को नरेंद्र मोदी सरकार '2' का एक साल होगा पूरा, कांग्रेस जनता के बीच पहुंचाएगी केंद्र सरकार की नाकामी - Congress will count failure of central government in ranchi
नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे चरण का एक साल 30 मई को पूरा होनेवाला है. इसे लेकर बीजेपी कई तरह की कार्यक्रम करने की तैयारी में है. वहीं कांग्रेस भी बीजेपी सरकार के नाकामियों को जनता के बीच पहुंचाने का तैयारी में है.
वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी के दूसरे कार्यकाल में कोई ऐसा काम नहीं हुआ है, जिसे उपलब्धि के रूप में रखा जा सके. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जो चुनावी वादे किए गए थे, वह भी पूरे नहीं किए गए, उन वादों को पार्टी जनता के बीच रखेगी, साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमिटी उनके 1 साल के कार्यकाल का पूरा चिट्ठा एकत्रित करके जारी करेगी और देश के लोगों को बताएगी कि किस तरह से बीजेपी ने जनता के साथ छल करने का काम किया है.