रांची:झारखंड में एक बार फिर कोरोना ने अपनी मजबूत दस्तक दी है. 22 दिसंबर को कोरोना से पॉजिटिव केसों की संख्या ने अर्धशतक लगा दिया. जिस तरीके से कोरोना एक बार फिर झारखंड में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है, उसे रोकने के लिए झारखंड के लोगों को जय जोहार करना होगा, तभी झारखंड में कोरोना की हार होगी.
कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट ने जिस तरीके से विश्व के कई देशों को अपने जाल में फंसाना शुरू किया है उससे बचाव का सबसे बेहतर तरीका जय जोहार का ही है. एकजुटता के साथ उन सभी चीजों को जोड़ लेना है जिससे झारखंड में कोरोना हार जाए. इसके लिए संकल्प झारखंड के सभी लोगों को लेना है कि कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट को हराने के लिए एक बार फिर सभी लोगों को एकजुटता के उसी आधार पर लौटना होगा जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बचाव के लिए जारी सरकार की गाइडलाइन को पूरे तौर पर अपना कर ओमीक्रोन वेरिएंट को रोक दिया जाय. कोरोना हारेगा तभी शान से झारखंड की जय होगी.
ये भी पढ़ें-बोले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता - मनाएं क्रिसमस और न्यू ईयर लेकिन रखें सावधानी, ओमीक्रोन संक्रमण से सूबे को बचाना है
22 दिसंबर को कोरोना ने जिस तरीके से अपनी बढ़ोतरी को झारखंड में दर्ज कराया है. उसने सरकारी मशीनरी के साथ ही झारखंड को लेकर एक बार फिर सोचने को मजबूर किया है. झारखंड के सभी लोगों को इस बात को सोचना भी होगा. क्योंकि अगर कोरोना का पांव ज्यादा फैला तो झारखंड को एक बार फिर से किसी बड़े नुकसान की तरफ जाना पड़ सकता है. क्रिसमस की तैयारी और सांता क्लॉज का संदेश यही है कि सुरक्षित रहते हुए मानव समाज की सेवा सबसे ऊपर रखते हुए उन तमाम काम को करना है जैसे झारखंड पर कोई विपत्ति या आपदा जैसी चीजों से झारखंड को न जूझना हो. सभी लोगों का सजग होना बहुत जरूरी है क्योंकि क्रिसमस का त्यौहार और नए साल के आगाज की खुमारी में अगर झारखंड डूबा तो निश्चित तौर पर कोरोना जीत जाएगा.
कोरोना के लिए सभी को संकल्प लेकर काम करना होगा और वैसा कुछ भी ना हो जिससे कोरोना वायरस जीत जाए. इसलिए संकल्प लेना है कि झारखंड के हर आंगन, हर गांव, हर गली, हंसी खुशी बरकरार रहे जो करोना को हराने के लिए संकल्पों में हो. ओमीक्रोन वेरिएंट बड़ा खतरनाक है, इस बात को लेकर के चर्चा पूरे विश्व में चल रही है और ओमीक्रोन वेरिएंट काफी तेजी से फैल ही रहा है. इसके लिए झारखंड की सजगता बहुत जरूरी है, क्योंकि सजगता में कोई भी चूक हुई तो निश्चित तौर पर झारखंड को एक बड़ा खामियाजा भुगतना होगा.
ये भी पढ़ें-ओमीक्रॉन के बढ़ते मामले को लेकर झारखंड में अलर्ट, दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर रोक
ईटीवी भारत झारखंड की आप से अपील है कि क्रिसमस की खुमारी हो चाहे नए साल की तैयारी सजग इतना जरूर रहें कि करोना किसी कोने में खड़ा होकर के सिर्फ यही इंतजार करता रहे कि हम झारखंड में जाएं कैसे? लेकिन उसे झारखंड में आने की अनुमति झारखंड के लोगों को देना नहीं है. अगर यह सजगता हमारी बनी रही तो निश्चित तौर पर हम जीतेंगे और करोना हारेगा. ईटीवी भारत की तरफ से आप तमाम झारखंड के लोगों को क्रिसमस और नए साल की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. निवेदन यही है कि करोना को हराना है झारखंड को जिताना है. बोलेंगे जय जोहार करेंगे कोरोना पर वार.