रांची:झारखंड में कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट के खतरे के मद्देनजर प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाने तेज कर दिए हैं. अभी हाल ही में कोडरमा और रांची जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. इससे झारखंड स्वास्थ्य प्रशासन चौंकन्ना हो गया है. प्रशासन को डर है कि कहीं covid19 संक्रमण में अचानक आई तेजी ओमीक्रोन की आहट तो नहीं है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग और IDSP Jharkhand ने बड़ा फैसला किया है. इसके तहत फिलहाल कोडरमा और रांची में RTPCR टेस्ट में मिले पॉजीटिव सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें-ओमीक्रोन वैरिएंट का खौफ! झारखंड में वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार, सेंटर्स पर लगी लंबी कतारें
बुधवार को कोडरमा से आरटीपीसीआर में पॉजिटिव पाए गए 10 मरीजों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए जांच करने वाली निजी एजेंसी JITM ने आईएलएस भुवनेश्वर भेजा है. इसके साथ ही IDSP Jharkhand ने दिल्ली की तर्ज पर राज्य में कोरोना के सभी RTPCR पॉजीटिव सैम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग कराने का फैसला किया है. फिलहाल रांची में बुधवार को मिले 25 पॉजीटिव मरीजों में से 19 मरीजों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए आईएलएस भुवनेश्वर भेजे जा रहे हैं.
टेस्टिंग बढ़ाने के लिए एक और एजेंसी संग MOU