झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरयू राय पर बोले ओम प्रकाश माथुर- वो अब बीजेपी के नेता नहीं केवल आम आदमी हैं - भारतीय जनता पार्टी के झारखंड चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश माथुर

भारतीय जनता पार्टी के झारखंड चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश माथुर ने कहा कि सरयू राय अब भाजपा के नेता नहीं हैं, वो अब सिर्फ एक आम आदमी हैं. उन्होंने कहा कि राय ने स्पष्ट रूप से कह दिया था कि उन्हें पार्टी से टिकट नहीं चाहिए और इसमें कोई संशय नहीं है.

ओम प्रकाश माथुर

By

Published : Nov 23, 2019, 8:04 PM IST

रांचीः बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रभारी ओम प्रकाश माथुर ने शनिवार को कहा कि सरयू राय अब बीजेपी के नेता नहीं हैं. उन्होंने कहा कि राय एक आम आदमी हैं और अब वह बीजेपी के नेता नहीं हैं. उन्होंने कहा कि राय ने स्पष्ट रूप से कह दिया था कि उन्हें पार्टी का टिकट नहीं चाहिए और इसमें कोई संशय नहीं है.

देखें पूरी खबर

वहीं, प्रदेश में चुनाव की तैयारियों के संबंध में उन्होंने कहा कि टिकट वितरण के बाद पार्टी सभी क्षेत्रों में चुनाव की तैयारी को 2 तरीके से कर रही है. माथुर ने कहा कि पहला तो टेक्निकल वर्क है दूसरा पॉलिटिकल है.

25 को गुमला और डालटेनगंज में पीएम

ओम प्रकाश माथुर ने कहा कि 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभाएं झारखंड में होनी है. तय कार्यक्रम के अनुसार डालटेनगंज और गुमला दोनों इलाकों में उनकी सभाएं होंगी. दोनों इलाकों में मतदान पहले चरण में 30 नवंबर को होगा.

यह भी पढ़ें- लातेहार में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दारोगा समेत 4 जवान शहीद

काफी कुछ झेला है महाराष्ट्र में

वहीं महाराष्ट्र में बीजेपी और एनसीपी की गठबंधन वाली सरकार पर उन्होंने कहा कि बीजेपी ने शिवसेना के साथ गठबंधन धर्म निभाने की हर कोशिश की. उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में बीजेपी ने वहां काफी कुछ झेला है. प्रधानमंत्री को लेकर काफी कुछ लिखा पढ़ा गया है. माथुर ने कहा कि जब सहयोगी की अपेक्षा ज्यादा बढ़ जाती है तो ऐसी स्थितियां आती है. उन्होंने बताया कि 2014 के चुनाव में वह महाराष्ट्र के प्रभारी थे. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में बनी सरकार से यह स्पष्ट हो गया है कि किसी भी राजनीतिक दल में बीजेपी को अकेले रोकने की हिम्मत अब नहीं बची है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details