रांची: राज्य में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, वैसे ही सभी पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं का भी दौरा तेज हो गया है. इसी को देखते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम माथुर सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे.
तीन दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी ओम माथुर, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का गुरु मंत्र - कार्यकर्ताओं को देंगे गुरु मंत्र
भाजपा के वरिष्ठ नेता और झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी ओम माथुर सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे. ओम माथुर का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सांसद संजय सेठ ने स्वागत किया.
ओम माथुर का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सांसद संजय सेठ स्वागत करने पहुंचे. इसके बाद उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के करीब आते ही बीजेपी के लक्ष्य 65 पार को सुनिश्चित कराने के लिए वरिष्ठ नेता ओम माथुर का नेतृत्व लाभदायक होगा और अपने तीन दिवसीय दौरे पर वह झारखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अपने अनुभव को साझा करेंगे. वहीं, ओम माथुर का स्वागत करने पहुंचे प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि ओम माथुर एक कुशल संगठनकर्ता हैं. उनके नेतृत्व में बीजेपी के कार्यकर्ता जनमानस तक जाकर राज्य के विकास के लिए वोट मांगने का काम करेंगे.
उन्होंने बताया कि अपने तीन दिवसीय दौरे में ओम माथुर अपने कुशल नेतृत्व की क्षमता से राज्य के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव में सुनिश्चित कराने के लिए दिशा-निर्देश भी देंगे. प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने प्रधानमंत्री के आगामी दौरे को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री झारखंड से कई बड़ी योजनाओं को प्रारंभ कर चुके हैं. इस बार भी पीएम भव्य विधानसभा भवन और साहबगंज में पोरबंदर का उद्घाटन कर राज्य के लोगों को उपहार देंगे.