रांची: विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने 65 प्लस का लक्ष्य रखा है और इसके लिए पार्टी लगातार रणनीति तैयार कर रही है. इसी के तहत मंगलवार को बीजेपी के स्टेट हेड क्वार्टर में चुनाव प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नंदकिशोर यादव के नेतृत्व में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक की गई, जिसमें समिति के सदस्य मौजूद रहे.
झारखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी 65 प्लस के लक्ष्य को पूरा करने में जोर लगा रही है. चुनाव में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है. झारखंड बीजेपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नंदकिशोर यादव के नेतृत्व में एक बैठक की गई, जिसमें चुनाव से संबंधित कई निर्देश समिति के सदस्यों को दी गई है.