रांची:टोक्यो ओलंपिक में पूरे भारत के साथ-साथ झारखंड के लोगों की भी नजर है क्योंकि झारखंड के कई खिलाड़ियों ने ओलंपिक में हिस्सा लिया है. खासकर झारखंड की बेटी दीपिका कुमारी के प्रदर्शन पर पूरे राज्य की नजरें टिकी है. दीपिका कुमारी के माता-पिता भी अपनी बेटी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद लगाए हुए हैं. शुक्रवार को दीपिका के माता पिता अपने रातू स्थित घर पर बेटी के ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन के लिए सुबह से ही टीवी पर नजरें टिकाए हुए थे.
यह भी पढ़ें:Tokyo Olympic 2020, Day 2: मिश्रित तीरंदाजी टीम को दक्षिण कोरिया के हाथों मिली हार
एकल प्रतियोगिता पर टिकी नजरें
टीवी पर अपनी बेटी का प्रदर्शन देखने के बाद दीपिका की मां गीता कुमारी और पिता शिव नारायण महतो ने ईटीवी भारत के संवाददाता हितेश कुमार चौधरी से बात की. उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के सेमीफाइनल राउंड में उनकी बेटी भले ही डिस्क्वालिफाई कर गई हो लेकिन उन्हें उम्मीद है कि 27 जुलाई को होने वाले एकल प्रतियोगिता में दीपिका झारखंड के लोगों को निराश नहीं करेगी और देश के लिए मेडल जीत कर लाएगी.
दीपिका के माता-पिता से बातचीत की संवाददाता हितेश चौधरी ने. बता दें कि तीरंदाज दीपिका कुमारी गुरुवार को ही बेहतर प्रदर्शन के साथ अपना नाम टोक्यो ओलिंपिक में दर्ज करा चुकी हैं. पूरे देश के साथ-साथ उनका परिवार भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा है ताकि वह जीतकर देश का नाम रोशन कर सके और आने वाले समय में उनकी बेटी को और भी सम्मान मिल सके.