झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

30 जून को शादी के बंधन में बंधेंगी ओलंपियन दीपिका कुमारी, CM समेत कई दिग्गज हो सकते हैं शामिल - अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी का विवाह ओलंपियन अतनु दास के साथ

30 जून को अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी अपने साथी खिलाड़ी अतनु दास के साथ विवाह बंधन में बंध जाएंगी. इस शादी समारोह को लेकर रांची के मोहराबादी मैदान स्थित वृंदावन बैंक्वेट हॉल में तमाम तरह की तैयारियां की जा रही है.

30 जून को शादी के बंधन में बंध जाएंगे ओलंपियन दीपिका कुमारी
Olympian Deepika Kumari will marry on June 30

By

Published : Jun 28, 2020, 3:32 PM IST

रांची:अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी का विवाह ओलंपियन अतनु दास के साथ 30 जून को राजधानी के वृंदावन बैंक्वेट हॉल में होगी. सूचना मिल रही है कि बरात में अतनु दास कोलकाता से सड़क मार्ग से 8 बाराती के साथ रांची पहुंचेंगे. रविवार से हल्दी की रस्म शुरू हो गई है.

देखें पूरी खबर

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हो सकते हैं शामिल

30 जून को अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी अपने साथी खिलाड़ी कोलकाता के रहने वाले अतनु दास के साथ विवाह बंधन में बंध जाएंगे. इस शादी समारोह को लेकर रांची के मोहराबादी मैदान स्थित वृंदावन बैंक्वेट हॉल में तमाम तरह की तैयारियां की जा रही है. जानकारी के मुताबिक राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इस शादी में शामिल होंगे. ये सूचना भी मिल रही है कि दीपिका का कन्यादान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और उनकी पत्नी मीरा मुंडा करेंगी. इंगेजमेंट के दौरान भी मुंडा दंपत्ति दीपिका के निवास स्थान रातू पहुंचे थे और इस अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज जोड़ी को शुभकामनाएं दी थी.

ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने लोकायुक्त को लिखा पत्र, बरहरवा प्रकरण में स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग की

शादी की तैयारी शुरू
मोराबादी स्थित वृंदावन बैंक्वेट हॉल में शादी की तैयारियां जोरों पर देखी जा रही है. पूरे विवाह स्थल को बेहतरीन तरीके से सजाया जा रहा है. लाइटिंग के अलावा साज-सज्जा का काम चरम पर है. वहीं, मौसम को देखते हुए वाटर प्रूफ टेंट भी तैयार किया जा रहा है. अतिथियों के लिए अलग से व्यवस्था है. कोरोना महामारी के मद्देनजर एहतिहातन कई सुरक्षात्मक कदम भी इस शादी समारोह में उठाए जाएंगे. गिने चुने ही खास लोग इस समारोह में शामिल होंगे. बारात में अतनु के माता-पिता और भाई-बहन के आलावा करीबी चार लोग शामिल होंगे.

वृंदावन बैंक्विट हॉल शादी के लिए तैयार

बता दें कि पहले दीपिका कुमारी की शादी समारोह का आयोजन डोरंडा स्थित खुखरी गेस्ट हाउस में होना था. लेकिन पुलिस विभाग द्वारा ऐन मौके पर गेस्ट हाउस के आवंटन को रद्द कर दिया गया और इसकी सूचना दीपिका के पिता को दे दी गई थी. आनन-फानन में मोराबादी स्थित वृंदावन बैंक्वेट हॉल को शादी समारोह के लिए तैयार किया जा रहा है. हालांकि इसमें भी कोई कोर कसर ओलंपियन तीरंदाज दीपिका कुमारी और उनके परिवार की तरफ से नहीं छोड़ा जा रहा है. तमाम तरह की व्यवस्था मुकम्मल की जा रही है. ताकि आने वाले अतिथियों को कोई परेशानी ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details