रांचीःझारखंड में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू किए जाने पर कर्मचारियों ने खुशी जताई है. इसको लेकर शनिवार को कर्मचारियों ने पेंशन आभार रैली (pension gratitude rally) निकाली. इस दौरान कर्मचारियों ने जमकर होली खेली और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया. पेंशन आभार रैली (pension abhar rally) में शामिल सरकारी कर्मचारियों का जत्था सीएम का आभार जताने रांची में मुख्यमंत्री आवास पहुंचा था. कर्मचारियों ने यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर Old Pension Scheme लागू करने के लिए सीएम का आभार जताया.
ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग ने कहा- मुरुमातु में पीढ़ियों से रह रहे हैं दलित परिवार, प्रशासन दबाव में कर रहा काम
झारखंड में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू होने से झारखंड के ऐसे सरकारी कर्मचारी जो अब तक न्यू पेंशन स्कीम से जुड़े थे, उत्साहित हैं. अब उन्हें ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा. इसका आभार जताने के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. यहां कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार जताया.
सीएम के पक्ष में कर्मचारियों की नारेबाजी इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहती है, लेकिन कुछ लोग और विपक्षी पार्टियां ऐसी है जो इस नौजवान को काम करने नहीं देना चाहती हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की बागडोर व्यापारियों के हाथ में है. कब हम लोग सड़क पर आ जाएं, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता.
15 वर्षों में झारखंड को विकसित राज्य बनाना है मेरा सपनाः हेमन्त
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कर्मचारियों से मुलाकात के दौरान कहा कि उनकी तमन्ना झारखंड को अगले 15 वर्षों में विकसित राज्य बनाना है, जहां हर किसी के चेहरे पर मुस्कान हो. उन्होंने कहा कि जब राज्य विकसित राज्य बनेगा तब राज्यकर्मियों को भी बोनस मिलेगा. यह सोच भी उनकी है.
मुख्यमंत्री आवास के सामने जमकर रंग उलाल उड़ेःमुख्यमंत्री आवास पर सरकारी कर्मचारियों का उत्साह देखते ही बन रहा था. उन्होंने मुख्यमंत्री आवास के सामने जमकर होली खेली और हेमन्त है तो हिम्मत है के नारे लगाए.
पेंशन आभार रैली में कर्मचारियों ने सीएम को बधाई दी इस नारे से सीएम के चेहरे पर आई मुस्कानःइस दौरान भीड़ ने देश का प्रधानमंत्री कैसा हो, हेमंत सोरेन जैसा हो के नारे भी लगाए. इस पर मुख्यमंत्री के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई. हालांकि एक पल बाद ही उन्होंने कहा कि उन्हें झारखंड के लोगों की सेवा करनी है. उन्होंने कहा कि हम अपने कर्मचारियों को पेंशन का लाभ दे रहे हैं तो भाजपा की सरकार युवाओं का भविष्य खराब कर रही है.
कर्मचारी चला रहे यह आंदोलनः इसके पहले झारखंड में 2004 के बाद बहाल होने वाले सरकारी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम की जगह न्यू पेंशन स्कीम NPS से जोड़ा गया था. कर्मचारियों का कहना था कि यह पेंशन स्कीम रिटायरमेंट के बाद कोई सुरक्षा नहीं देती, ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम ( NMOPS) देश भर में चल रहा है.