झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ओला-उबर के टैक्सी चालकों ने की हड़ताल, किराया दर बढ़ाने की मांग - टैक्सी चालकों ने ओला उबर की सेवा बंद रखी

प्रदेश टैक्सी यूनियन के आह्वान पर गुरुवार को ओला-उबर के टैक्सी चालक हड़ताल पर रहे. 72 घंटे तक चलने वाली हड़ताल में राजधानी रांची सहित राज्य के सभी इलाकों के टैक्सी चालकों ने ओला उबर की सेवा बंद रखी. इससे आम लोगों को परेशानी हुई.

Ola-Uber taxi drivers strike in jharkhand
ओला-उबर के टैक्सी चालकों ने रखी हड़ताल

By

Published : Jan 14, 2021, 11:59 PM IST

Updated : Jan 15, 2021, 5:55 AM IST

रांची: प्रदेश टैक्सी यूनियन के आह्वान पर गुरुवार को ओला-उबर के टैक्सी चालक हड़ताल पर रहे. 72 घंटे तक चलने वाली हड़ताल में राजधानी रांची सहित राज्य के सभी इलाकों के टैक्सी चालकों ने ओला उबर की सेवा बंद रखी. टैक्सी चालकों का आरोप है कि ओला उबर की कंपनी अपना कमीशन बचाने के लिए टैक्सी चालकों का शोषण कर रही है. टैक्सी चलाकों की हड़ताल से लोगों को परेशानी हुई.

देखें पूरी खबर


ये भी पढ़ें-झारखंड में टैक्सी चालक तीन दिन तक नहीं लेंगे ओला-उबर की बुकिंग, गुरुवार से हड़ताल का ऐलान

हड़ताल पर गए टैक्सी चालकों का कहना है कि ओला उबर कंपनी अपने कमीशन की बढ़ोतरी कर रही हैं. इसके साथ ही साथ अपनी व्यापारिक प्रतिस्पर्धा के कारण दोनों कंपनी लगातार यात्रियों की बुकिंग रेट को कम कर रहीं हैं, लेकिन अपने कमीशन के प्रतिशत में कोई कमी नहीं ला रहीं है. इससे टैक्सी चालकों को नुकसान होता है. टैक्सी प्रदेश यूनियन के सचिव नीरज सिंह ने बताया कि ओला उबर कंपनी द्वारा अगर कमीशन की दर को कम नहीं किया जाता है और बुकिंग रेट में बढ़ोतरी नहीं की जाती है तो टैक्सी चालक अपना विरोध जारी रखेंगे. साथ ही साथ वह सरकार से भी मांग करेंगे कि राज्य में चल रही अवैध टैक्सियों पर नकेल कसे, जिससे राज्य के टैक्सी चालकों को राहत मिले.

Last Updated : Jan 15, 2021, 5:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details