झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

1 मार्च से झारखंड के विश्वविद्यालयों में शुरू होगी ऑफलाइन क्लासेस, आरयू में भी दीक्षांत समारोह का होगा आयोजन - रांची विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह

रांची विश्वविद्यालय और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय प्रशासन ऑफलाइन कैंपस शुरू करने की तैयारी में जुट गई है. दोनों विश्वविद्यालयों में एक मार्च से ऑफलाइन पठन-पाठन शुरू कर दिया जाएगा. वहीं एक मार्च को रांची विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह भी होगा.

Offline classes will started in from 1 March in universities of Jharkhand
आरयू

By

Published : Feb 19, 2021, 6:00 PM IST

रांची:झारखंड सरकार ने कॉलेज और विश्वविद्यालय खोलने के निर्णय लिया है, जिसके बाद अब रांची विश्वविद्यालय और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय प्रशासन ऑफलाइन कैंपस शुरू करने की तैयारियों में जुट गई है. दोनों विश्वविद्यालयों के कुलपति ने कहा है कि एक मार्च से विश्वविद्यालय में ऑफलाइन तरीके से पठन-पाठन सुचारू कर दिया जाएगा. वहीं दूसरी और रांची विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह को लेकर तारीख भी निर्धारित की गई है. एक मार्च को समारोह का आयोजन किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं: 1 मार्च से स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल, पार्क खुल जाएंगे, शर्तों के साथ दी गई छूट



लंबे समय से सभी शिक्षण संस्थानों में पठन-पाठन बंद था, लेकिन अब धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य होने लगा है. राज्य सरकार के निर्देश के बाद रांची विश्वविद्यालय और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय ने ऑफलाइन क्लासेस सुचारू करने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे और डीएसपीएमयू के कुलपति एसएन मुंडा ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है. दोनों कुलपतियों ने कहा है कि क्लास शुरू करने की तैयारी की जा रही है. यूजीसी के गाइडलाइन के अनुसार कॉलेज और विश्वविद्यालय के पीजी विभागों में एक मार्च से विद्यार्थी क्लास रूम में नजर आएंगे. इसे लेकर विश्वविद्यालय भी अपने स्तर पर अधिसूचना जारी करेगी और सभी विश्वविद्यालयों के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया जाएगा.

इसे भी पढे़ं: हजारीबाग में ट्रैक्टर रैली को लेकर भाजपा ने कसा तंज, कांग्रेस ने भी किया पलटवार


एक मार्च को आरयू का दीक्षांत समारोह
कोविड-19 महामारी के कारण रांची विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं हुआ था, लेकिन अब बजट बना लिया गया है. वीसी रमेश कुमार पांडे ने बताया कि 1 मार्च को विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह होगा, जिसमें राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. उन्होंने कहा कि आईआईएम में भी ऑफलाइन क्लासेस शुरू करने को लेकर तैयारियां शुरू की गई है, झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में भी जल्द ही रौनक लौटेगी. इसे लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रदीप कुमार मिश्रा ने भी सभी इंजीनियरिंग मैनेजमेंट और पॉलिटेक्निक कॉलेजों को एक मई से ऑफलाइन क्लास शुरू करने को लेकर निर्देश जारी कर दिया है. सेंट्रल यूनिवर्सिटी में भी ऑफलाइन क्लासेस एक मार्च से शुरू की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details