झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

निजी स्कूलों में छठी से 8वीं तक की कक्षाएं शुरू, सरकारी स्कूलों के छात्रों को करना पड़ेगा और इंतजार

सोमवार से 6, 7 और आठवीं क्लास की ऑफलाइन कक्षाएं रांची के कुछ निजी स्कूलों ने शुरु कर दिए हैं. हालाकि सरकारी स्कूलों में अभी भी इसकी तैयारी चल रही है. पूरी तरह साफ सफाई के बाद सरकारी स्कूलों में भी कक्षाएं शुरू कर दी जाएगी.

झारखंड में खुले स्कूल
झारखंड में खुले स्कूल

By

Published : Sep 20, 2021, 4:06 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 4:32 PM IST

रांची: कोरोना की तीसरी लहर को लेकर एक तरफ जहां अभिभावकों के मन में भय व्याप्त है. वहीं धीरे-धीरे अब शिक्षा व्यवस्था पटरी पर आ रही है. इसी बीच राज्य सरकार के निर्देश के बाद राजधानी रांची के विभिन्न निजी स्कूलों में क्लास 6 से लेकर 8वीं तक की कक्षाएं सुचारू संचालन को लेकर तैयारियां की गई थी. सोमवार से 6, 7, 8 की क्लासेस शुरू कर दी गई हैं.

अगस्त महीने से ही 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं शुरू हैं. वहीं कुछ विश्वविद्यालयों ने भी ऑफलाइन कक्षाएं संचालित करना शुरू कर दिया है. पहले चरण के तहत राज्य सरकार ने 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं शुरू की थी. अब धीरे-धीरे जूनियर कक्षाओं के संचालन के लिए भी व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने का निर्देश दिया गया है और इसी निर्देश के तहत राज्य के कई निजी स्कूलों ने सोमवार से 6, 7, 8 के बच्चों के लिए क्लासेज शुरू कर दिए हैं. हालांकि अभी भी सरकारी और कुछ निजी स्कूलों में व्यवस्थाएं मुकम्मल नहीं हो सकी है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड में 20 सितंबर से खुलेंगे क्लास 6 से ऊपर के स्कूल, जानिए कैसी है तैयारी

अभिभावकों से मांगा गया है शपथ पत्र

कुछ निजी स्कूल प्रबंधकों की मानें तो अभिभावकों से शपथ पत्र मांगा गया है. 70% बच्चों के शपथ पत्र मिलने के बाद स्कूलों के बच्चों के लिए भी ऑफलाइन शुरू हो जाएगी. बुधवार से राजधानी रांची के सरकारी स्कूलों में भी बच्चों की उपस्थिति दिखेगी. फिलहाल 9वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों की उपस्थिति कम है. 30 फीसदी बच्चे ही स्कूल आ रहे हैं.

क्लास में बच्चे

स्कूल प्रबंधक ने जानकारी देते हुए कहा है कि जो बच्चे स्कूल आना चाहते हैं. वही स्कूल आ सकते हैं. इसके लिए फोर्स नहीं किया जा रहा है. जिस तरीके से ऑनलाइन क्लासेस संचालित हो रही है. उसी तरीके से ऑनलाइन क्लासेस संचालित होगी. ऑनलाइन क्लासेस के साथ-साथ ऑफलाइन क्लासेस की भी व्यवस्था दी जा रही है. स्कूल में छात्र शिक्षकों और कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य है. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने के लिए एक बैंच पर दो ही बच्चों को बैठाया जा रहा है.

ये हैं गाइडलाइन

  • स्कूल में छात्र, शिक्षकों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
  • डिजिटल कंटेंट और ऑनलाइन शिक्षा भी जारी रहेगी.
  • अटेंडेंस अनिवार्य नहीं किया जायेगा.
  • छात्रों के लिए ऑफलाइन क्लास एक विकल्प के रूप में होगा.
  • अभिभावकों की अनुमति से ही बच्चे स्कूल जा सकते हैं.
  • स्कूल में ग्रुप कल्चरल गतिविधियों पर रोक रहेगी.
  • ऑफलाइन टेस्ट और परीक्षा नहीं होगी.
  • ऑफलाइन क्लास करने वाले छात्रों के लिए हॉस्टल खोलने की अनुमति दी गई है.
  • इसी प्रकार की गाइडलाइन कॉलेजों, आईटीआइ के बाबत भी दिये गये हैं.
  • कोचिंग संस्थानों को 18 वर्ष के ऊपर के छात्रों के लिए ही कक्षा चलाने की अनुमति दी गई है.
  • शपथ पत्र लेकर विद्यार्थियों को आना है स्कूल.
Last Updated : Sep 20, 2021, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details